gopalganj news : फुलवरिया. फुलवरिया प्रखंड क्षेत्र में लंबे समय से जारी जाम और अव्यवस्था की समस्या को दूर करने के लिए प्रशासन ने कड़ा रुख अख्तियार कर लिया है. बथुआ बाजार और मिश्र बतरहा बाजार में बढ़ते अतिक्रमण को हटाने के लिए अब बड़े पैमाने पर बुलडोजर अभियान चलाया जायेगा. लगातार हो रहीं शिकायतें, निरीक्षण और कई बार चेतावनी देने के बाद भी स्थिति में सुधार नहीं होने पर यह निर्णय लिया गया है. दोनों बाजारों में सड़क के किनारों पर दुकानों का विस्तार, ठेला-खोंचा, निर्माण सामग्रियों का ढेर और अनियंत्रित वाहन पार्किंग के कारण रोजाना घंटों तक जाम की स्थिति बनी रहती थी. इससे स्कूल जाने वाले बच्चों, मरीजों, आम यात्रियों और ऑफिस जाने वालों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता था. कई बार एंबुलेंस और आपातकालीन सेवा के वाहन भी जाम में घंटों फंसे रहते थे, जिससे प्रशासन की चिंता बढ़ गयी थी. प्रखंड प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने के लिए विशेष टीम का गठन कर दिया है और सुरक्षा के लिए पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की जायेगी. अधिकारियों ने अतिक्रमणकारियों को अंतिम चेतावनी जारी करते हुए स्वेच्छा से अवैध ढांचे हटाने की अपील की है. अभियान की तैयारी से स्थानीय लोगों में खुशी है. उनका कहना है कि सड़कें अतिक्रमणमुक्त होने पर जाम की समस्या कम होगी, आवागमन सुगम होगा और बाजार की गतिविधियों में गति आयेगी. लोगों ने उम्मीद जतायी है कि यह कदम फुलवरिया क्षेत्र को लंबे समय से चल रही परेशानी से राहत दिलायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

