बैकुंठपुर. प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शुक्रवार को पोलियो उन्मूलन अभियान के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से एक जागरूकता रैली का आयोजन किया गया. रैली का नेतृत्व मेडिकल ऑफिसर डॉ सिमाइला हैदर और डॉ मनीष कुमार ने किया. जिला स्वास्थ्य समिति के निर्देश पर 14 से 18 दिसंबर तक पांच दिवसीय पल्स पोलियो अभियान चलाया जायेगा, जिसके सफल संचालन को सुनिश्चित करने के लिए यह रैली निकाली गयी. “एक भी बच्चा छूटा तो सुरक्षा चक्र टूटा” जैसे नारों के माध्यम से आशा ने ग्रामीणों को पोलियो टीकाकरण के महत्व के बारे में जागरूक किया. अस्पताल परिसर से शुरू हुई यह रैली प्रखंड मुख्यालय के ब्लॉक रोड, स्टेशन रोड, थाना रोड, खादी भंडार रोड और डाक बंगला रोड सहित विभिन्न मार्गों से होती हुई पुनः स्वास्थ्य केंद्र पहुंची. मौके पर हेल्थ मैनेजर कामरान अहसन, बीसीएम नीरू सिंह, यूनिसेफ की एसएमसी रूबी कुमारी, बीएमसी निर्भय कुमार पाठक सहित कई स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

