भोरे. थाना क्षेत्र के पंडितपुरा गांव में जमीन के विवाद को लेकर कुछ लोगों ने एक व्यक्ति को मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. साथ ही पीड़ित की जेब में रखे पांच हजार रुपये और गले से सोने की चेन भी छीन ली. पंडितपुरा गांव निवासी रामप्रीत सिंह अपने दरवाजे पर बैठे थे, तभी उन्हें सूचना मिली कि गांव के ही रुदल भगत, सोनमती देवी, स्वामी भगत, रामायण भगत, जयराम और प्रीति कुशवाहा मिलकर उनके खेत में लगे भिंडी के पौधों को उखाड़ रहे हैं. रामप्रीत सिंह ने जब इसका विरोध किया, तो उक्त लोगों ने पहले गाली-गलौज की और फिर उन पर हमला कर दिया. मारपीट में रामप्रीत सिंह गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित के बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है