गोपालगंज. वूशु मार्शल आर्ट खेल से पांच खिलाड़ियों को “मेडल लाओ, नौकरी पाओ ” योजना के तहत बिहार सरकार की नौकरी मिली. हमारे एकेडमी के आशीष कुमार को नौकरी मिली. मांझा, थाना के प्रतापपुर के निवासी रामबराई साह व मां सविता देवी के पुत्र आशीष कुमार हैं. इन्होंने 37वें गोवा नेशनल गेम्स में ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया था. गोपालगंज जिले के पहले वूशु मार्शल आर्ट के खिलाड़ी हैं, जिन्हें सरकार द्वारा नौकरी दी गयी. जिला वूशु संघ के चेयरमैन धनंजय यादव, अध्यक्ष कन्हैया प्रसाद, कोषाध्यक्ष प्रियंका देवी, महासचिव मास्टर सोनू और सभी संघ के मेंबर ने अपनी शुभकामनाएं दीं आशीष कुमार को. आशीष कुमार की ट्रेनिंग अपने शहर के जंगलिया मोड़, गोपालगंज मार्शल आर्ट एकेडमी में हुई है. महासचिव मास्टर सोनू ने बताया कि अब मार्शल आर्ट में भी एक अच्छा फ्यूचर है. सरकार इस तरह की योजनाओं को लागू कर खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का कार्य कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है