भोरे. भोरे थाना क्षेत्र के महरादेऊर गांव में शुक्रवार देर रात असामाजिक तत्वों और ग्रामीणों के बीच हिंसक झड़प हो गयी. इस झड़प में तीन बाइकें पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयीं. पुलिस ने घटनास्थल से एक कारतूस और एक खोखा पुलिस द्वारा बरामद किया है. जानकारी के अनुसार, रात करीब 11 बजे बाइक सवार बदमाश महरादेऊर गांव निवासी सरल चौहान के घर पहुंचे और लूटपाट की कोशिश की. विरोध करने पर उन्होंने घर के बाहर खड़ी बाइक को क्षतिग्रस्त कर दिया और फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गये. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने गांव के ही एक युवक के घर पर हमला बोल दिया. इस दौरान वहां खड़ी दो बाइकें भी तोड़ दी गयीं. दोनों पक्षों की झड़प में कई लोग घायल हो गये, जिन्हें भोरे रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ग्रामीणों का कहना है कि यह गिरोह लंबे समय से अवैध गतिविधियों में लिप्त है और जो भी इनके खिलाफ आवाज उठाता है, उसे धमकाया और पीटा जाता है. ग्रामीणों ने सोशल मीडिया पर इन असामाजिक गतिविधियों के वीडियो होने का भी दावा किया है. वहीं, पूरे मामले को लेकर स्थानीय थानाध्यक्ष आरबी राय ने बताया कि पुलिस ने घटनास्थल से एक कारतूस और एक खोखा बरामद किया है. तीन बाइकें क्षतिग्रस्त की गयी हैं. पुलिस आरोपितों की पहचान कर कार्रवाई में जुटी हुई है. हालांकि, ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस घटना के करीब 12 घंटे बाद मौके पर पहुंची, जिससे लोगों में आक्रोश है. फिलहाल, गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है