थावे. मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य में लापरवाही बरतने वाले कर्मियों पर प्रखंड प्रशासन ने कड़ा रुख अख्तियार कर लिया है. थावे प्रखंड में कार्य में शिथिलता और उदासीनता बरतने के आरोप में 19 बीएलओ से प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ अजय प्रकाश राय ने 24 घंटे के भीतर स्पष्टीकरण मांगा है. उन्होंने चेतावनी दी है कि समय पर संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर संबंधित बीएलओ के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. स्पष्टीकरण की मांग जिन भाग संख्याओं के बीएलओ से की गयी है, उनमें 256, 258, 261, 267, 270, 282, 287, 289, 290, 313, 314, 317, 318, 320, 321, 322, 323, 325 और 330 शामिल हैं. इस कार्रवाई के बाद संबंधित बीएलओ में हड़कंप मच गया है. वहीं, दूसरी ओर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रामचंद्रपुर के प्रधानाध्यापक इंजीनियर प्रसाद से भी कार्य में लापरवाही को लेकर 24 घंटे के भीतर जवाब मांगा गया है. बीडीओ ने स्पष्ट कहा है कि संतोषजनक स्पष्टीकरण नहीं मिलने पर उनके विरुद्ध कठोर अनुशासनिक कार्रवाई की संस्तुति की जायेगी. इसके अलावा, बीएलओ पर्यवेक्षक के रूप में प्रतिनियुक्त महिला पर्यवेक्षिका आरती कुमारी का प्रतिवेदन संतोषजनक नहीं पाए जाने पर उनके विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई की अनुशंसा की गयी है. उनके स्थान पर राजकीय बुनियादी विद्यालय थावे के शिक्षक मोहम्मद अली शेर को बीएलओ पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

