19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फुलवरिया के भरपुरवा में भीषण अगलगी में घर सहित पशु व अनाज जलकर राख

फुलवरिया. फुलवरिया प्रखंड की मजिरवा कला पंचायत के भरपुरवा गांव में सोमवार की शाम अचानक लगी आग से अफरातफरी मच गयी.

फुलवरिया. फुलवरिया प्रखंड की मजिरवा कला पंचायत के भरपुरवा गांव में सोमवार की शाम अचानक लगी आग से अफरातफरी मच गयी. आग पंचायत के पंच विजय साह की पत्नी मीरा देवी के घर में लगी और कुछ ही देर में पूरे खपरैलनुमा आवास को अपनी चपेट में ले लिया. ग्रामीणों ने काफी प्रयास किया, लेकिन तेज लपटों के कारण आग पर काबू नहीं पाया जा सका. इस भीषण अग्निकांड में मीरा देवी का पूरा घर जलकर नष्ट हो गया. आग में आधा दर्जन बकरियां, चार मुर्गियां, कई बोरी गेहूं-धान, अनाज, कपड़े-बिछावन, बर्तन, जमीन से जुड़े महत्वपूर्ण कागजात सहित अन्य घरेलू सामान राख हो गये. अचानक हुए हादसे से परिवार बेघर हो गया है. मीरा देवी ने बताया कि घर में रखा गहना, कपड़ा और खाने-पीने का सामान तक सबकुछ जल गया. आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. घटना की सूचना पर मुखिया प्रतिनिधि महंत पंडित मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार को सहायता का आश्वासन दिया. जानकारी मिलते ही सीओ वीरबल वरुण कुमार ने राजस्व कर्मचारी चंदन कुमार दास को नुकसान का आकलन कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया. राजस्व कर्मी ने मौके पर पहुंचकर क्षति का निरीक्षण किया. ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को त्वरित राहत और पुनर्वास सहायता की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel