हथुआ. कुसौंधी पंचायत के शिवालय मैदान में जीविका हथुआ के तत्वावधान में एक दिवसीय पशु स्वास्थ्य एवं जागरूकता शिविर आयोजित किया गया. कार्यक्रम में प्रखंड परियोजना प्रबंधक इंद्र राज आनंद, भ्रमणशील पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कमलेश कुमार व उनकी टीम की उपस्थिति रही. जिला कार्यालय, गोपालगंज से पशुधन प्रबंधक भी शामिल हुए. शिविर में जीविका स्टाफ अजीत कुमार, कुमारी सोनी, विकास कुमार शर्मा, रजनीश, चंदेश्वर, विश्वजीत कुमार पांडेय, सीमा कुमारी तथा देवी सीएसएफ के सभी कैडर मौजूद थे. कार्यक्रम के दौरान पशुपालकों को टीकाकरण, पोषण, पशु स्वास्थ्य देखभाल और नियमित जांच की उपयोगी जानकारी दी गयी. साथ ही आवश्यक परीक्षण और परामर्श भी उपलब्ध कराया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

