15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मार्कशीट में गड़बड़ी को लेकर छात्रों में आक्रोश, कॉलेज में की तालाबंदी, वीसी का पुतला फूंका

जयप्रकाश विश्वविद्यालय में स्नातक सत्र 2020-23 के पार्ट टू के मार्कशीट पर भारी पैमाने पर गड़बड़ी को लेकर छात्रों का गुस्सा शुक्रवार को फूट पड़ा. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बैनर तले सैकड़ों छात्र- छात्राओं ने विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कमला राय कॉलेज के गेट पर ताला लगा दिया.

गोपालगंज. जयप्रकाश विश्वविद्यालय में स्नातक सत्र 2020-23 के पार्ट टू के मार्कशीट पर भारी पैमाने पर गड़बड़ी को लेकर छात्रों का गुस्सा शुक्रवार को फूट पड़ा. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बैनर तले सैकड़ों छात्र- छात्राओं ने विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कमला राय कॉलेज के गेट पर ताला लगा दिया. इसके गेट पर टायर जलाकर जमकर प्रदर्शन किया. कॉलेज के प्राचार्य प्रो. एके पांडेय के समझाने के बाद छात्र शांत हुए. प्राचार्य ने रिजल्ट में जल्द सुधार कराने का आश्वासन दिया. इसके बाद छात्रों ने विभिन्न मांगों का एक ज्ञापन प्राचार्य को दिया. इसके बाद प्रदर्शन समाप्त हुआ. आंदोलन का नेतृत्व कर रहे विभाग संयोजक अनीश कुमार और जिला सह संयोजक मंजीत राय ने कहा कि पार्ट टू की मार्कशीट में जल्द से जल्द सुधार नहीं हुआ, तो इससे भी बड़ा आंदोलन होगा. साथ यह भी ध्यान रहे कि सत्र 2018-21 और 2019-22 के छात्रों का पार्ट वन और पार्ट टू अब क्लियर हुआ है, इन छात्रों को भी मौका मिलना चाहिए. वहीं महेंद्र महिला कॉलेज की मंत्री शालिनी कुमारी ने कहा कि महेंद्र महिला कॉलेज में गृह विज्ञान को छोड़ अन्य विषयों का अंक पत्र नहीं आया है. प्रदर्शन करने के दौरान अभाविप के नगर मंत्री रोहित जायसवाल, नगर कार्यकारिणी सदस्य सूरज कुमार चंदन, कॉलेज अध्यक्ष अभिषेक सिंह, उपाध्यक्ष विक्की कुशवाहा, रवि चौहान, कॉलेज सह मंत्री तेजस्वी कुशवाहा, अभिषेक पांडेय, पंकज चौरसिया, आफरीन रजी, नसीमा परवीन, निहाल पटेल, आशीष पटेल, राहुल कुमार के साथ कॉलेज इकाई और नगर इकाई के सभी कार्यकर्ता मौजूद रहे. बीते दिसंबर माह में जेपीयू ने पार्ट टू का रिजल्ट ऑनलाइन जारी किया. जारी रिजल्ट में अधिकतर छात्रों के अंकपत्र में 00 मार्क्स, अनुपस्थित या प्रैक्टिकल में 00 मार्क्स था. इसके बाद अभाविप ने आंदोलन किया, तो विवि प्रशासन ने आश्वासन दिया था कॉलेज में मार्कशीट सुधार कर भेजा जायेगा, लेकिन जब कॉलेज में जब मार्कशीट आयी, तो स्थिति पहले जैसे ही थी. इधर इस सत्र के फाइनल इयर का परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि जारी कर दी गयी, इसको लेकर छात्र आक्राेशित हो गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel