गोपालगंज. सिधवलिया थाना क्षेत्र के मधुबनी गांव के समीप सोमवार की सुबह सड़क हादसे में एक बुजुर्ग की मौत हो गयी. परिजनों के अनुसार बुजुर्ग सड़क पार कर रहे थे तभी अचानक एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उन्हें धक्का मार दिया. हादसे के बाद चालक वाहन लेकर फरार हो गया. स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया. पुलिस ने बताया कि पहचान नहीं होने के कारण शव को 72 घंटे के लिए सदर अस्पताल के शवगृह में सुरक्षित रखा गया है. पहचान होने पर शव परिजनों को सौंपा जायेगा. घटना से इलाके में शोक का माहौल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

