गोपालगंज. अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार अपराध नियंत्रण संगठन के स्थापना दिवस के अवसर पर नयी दिल्ली में एक भव्य कार्यक्रम आयोजित हुआ. इसमें संगठन के राष्ट्रीय महासचिव अमित कुमार तिवारी को उनके उल्लेखनीय सामाजिक योगदान, मानवाधिकारों की रक्षा के लिए किये गये सतत प्रयासों तथा संगठनात्मक नेतृत्व के लिए “राष्ट्रीय गौरव सम्मान” से सम्मानित किया गया. समारोह में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मोहित नवानी की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तराखंड हाइकोर्ट के माननीय मुख्य न्यायाधीश लोकपाल सिंह उपस्थित रहे. सम्मान ग्रहण करते हुए अमित कुमार तिवारी ने कहा कि यह सम्मान उन्हें और अधिक मजबूती, आत्मविश्वास तथा सेवा के मार्ग पर निरंतर आगे बढ़ने की प्रेरणा देगा. इस अवसर पर बीएचयू के प्रो शंकर कुमार मिश्रा, अजय मिश्रा, संपूर्णानंद पांडेय, अंशु कुमार मिश्रा, नितेश कुमार तिवारी सहित अनेक लोगों ने उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

