थावे. बस स्टैंड पर सोमवार को भीषण जाम से आमजन को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. थावे दुर्गा मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए दूरदराज से आये श्रद्धालुओं के वाहनों के कारण मीरगंज एनएच-531 समेत अन्य मार्गों पर लंबा जाम लग गया. बस स्टैंड से बेदूटोला बाइपास और दुर्गा मंदिर गोलंबर चौक से लेकर टोल प्लाजा तक वाहनों की कतारें लगी रहीं. जाम के कारण एम्बुलेंस और निजी स्कूलों के वाहन भी घंटों फंसे रहे. स्थानीय लोगों ने बताया कि सप्ताह में सोमवार और शुक्रवार को अक्सर जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है. व्यवसायी कुंजबिहारी गुप्ता, विकास कुमार, रौनक यादव और ललन प्रसाद ने बताया कि यदि इन दोनों दिनों में सुबह से ट्रैफिक पुलिस की तैनाती रहे, तो जाम की स्थिति से बचा जा सकता है. जाम हटाने में ट्रैफिक पुलिस और स्थानीय थाना पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी. दोपहर बाद प्रशासन ने स्थिति पर काबू पाया और धीरे-धीरे यातायात सामान्य हो सका. उधर, ट्रैफिक डीएसपी सोमेश कुमार मिश्रा ने आश्वासन दिया कि सोमवार और शुक्रवार को समय से ट्रैफिक पुलिस की तैनाती की जायेगी ताकि भविष्य में ऐसी समस्या न हो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है