गोपालगंज. कटेया थाना क्षेत्र में शुक्रवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब जदयू प्रत्याशी अमरेंद्र पांडेय के भतीजे की अचानक तबीयत बिगड़ गयी. बताया जाता है कि वे पंचदेवरी की ओर जा रहे थे, तभी रास्ते में उनका ब्लड प्रेशर अचानक बढ़ गया, जिससे वे अस्वस्थ हो गये. स्थिति बिगड़ने पर परिजनों और समर्थकों ने तुरंत उन्हें पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया. डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उनकी हालत को गंभीर देखते हुए गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया, जहां निजी अस्पताल में ब्रेन का सफल ऑपरेशन किया गया. डॉक्टरों ने बताया कि मरीज की स्थिति अब पूरी तरह स्थिर है और उनका इलाज निगरानी में चल रहा है. इस घटना की खबर फैलते ही जदयू कार्यकर्ताओं और समर्थकों में अफरा-तफरी मच गयी. कई स्थानीय नेता, समर्थक और परिजन गोरखपुर अस्पताल पहुंचकर उनका हालचाल लेने लगे. जदयू प्रत्याशी अमरेंद्र पांडेय ने भी लोगों से अपील की है कि वे चिंता न करें. डॉक्टरों की टीम लगातार इलाज में जुटी है और स्थिति नियंत्रण में है. समर्थकों ने उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

