उचकागांव. थाना परिसर में रविवार को थानाध्यक्ष दिनेश कुमार यादव की देखरेख में चौकीदारी परेड का आयोजन किया गया. इस अवसर पर क्षेत्र के सभी चौकीदारों को अनुशासन और जिम्मेदारी के साथ कार्य करने का स्पष्ट निर्देश दिया गया. थानाध्यक्ष ने कहा कि थाना क्षेत्र के चौक-चौराहों, बैंक एवं अन्य संवेदनशील स्थलों पर तैनात चौकीदार निर्धारित समय पर वर्दी में उपस्थित रहें, यह सुनिश्चित किया जाये. साथ ही उन्होंने शराब माफियाओं पर शिकंजा कसने में सहयोग देने का भी आह्वान किया. उन्होंने स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा कि यदि किसी चौकीदार की संलिप्तता शराब माफियाओं या अपराधियों को बचाने या मदद करने में पायी जाती है, तो ऐसे चौकीदारों के खिलाफ दृढ़ साक्ष्य मिलने पर विभागीय कार्रवाई की अनुशंसा की जायेगी. थानाध्यक्ष ने कहा कि शराब तस्करी के खिलाफ लड़ाई में चौकीदारों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है, इसलिए वे समय पर सटीक सूचना उपलब्ध कराएं ताकि दोषियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जा सके. इस अवसर पर ददन पासवान, मनीष यादव, मंता मांझी, रवि मांझी, मुकेश कुमार, संजय पासवान, रामजी चौधरी सहित बड़ी संख्या में चौकीदार उपस्थित रहे. बैठक में चौकीदारों को उनकी भूमिका, कर्तव्य और दायित्वों के प्रति सजग रहने की सीख दी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है