गोपालगंज. समाज में अश्लीलता फैलाने वाले यू-ट्यूबरों पर कार्रवाई के लिए पुलिस ने चिह्नित करना शुरू कर दिया है. बीते 24 घंटे में तीन यूट्यूबरों को चिह्नित किया गया है, जिनके खिलाफ कार्रवाई शुरू की गयी है. वहीं, दो यूट्यूबरों ने पुलिस के सामने सरेंडर कर कहा कि भविष्य में ऐसी गलती न करेंगे और इसकी की शपथ भी ली है. एसपी अवधेश दीक्षित के निर्देश पर जिलेभर के थानों की पुलिस ने इस अभियान को शुरू किया है. वैसे यू-ट्यूबर जिन पर आरोप है कि उसने अपनी वीडियो और कंटेंट के माध्यम से समाज में अश्लीलता और आपत्तिजनक सामग्री का प्रचार किया, जिससे युवाओं में गलत संदेश जा रहा है. पुलिस का कहना है कि ऐसे दो यू-ट्यूबरों ने पुलिस के समक्ष सरेंडर करने के बाद सोशल मीडिया से बात करते हुए कहा कि वह अपनी गलती को समझते हैं और भविष्य में ऐसी कोई भी गतिविधि नहीं करेंगे. वहीं, एक यूट्यूबर ने यह भी कहा कि वह समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझ रहे हैं और अब से अपने कंटेंट में सटीकता और जिम्मेदारी का पालन करेंगे. पुलिस ने जिलेभर के यू-ट्यूबर को चेतावनी दी और कहा कि समाज में अश्लीलता फैलाने वाले किसी भी व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी. इस घटनाक्रम के बाद समाज में एक सकारात्मक संदेश गया है कि सोशल मीडिया पर जिम्मेदारी से कंटेंट बनाना चाहिए और किसी भी प्रकार की असंवेदनशीलता से बचना चाहिए. एसपी अवधेश दीक्षित ने कहा कि समाज में अश्लीलता फैलाने वाले के प्रति पुलिस सख्त है. साइबर थाने के अलावा सभी थानों की पुलिस इसपर सख्ती से कार्रवाई में जुटी है.
आपत्तिजनक पोस्ट करने वाला यूट्यूब गिरफ्तार
गोपालपुर थाना क्षेत्र में सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट करने के मामले में पुलिस ने एक यूट्यबर को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने इस मामले में आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज उसे जेल भेज दिया. गोपालपुर थाने के अहिरौली दुबौली गांव के निवासी अमरेंद्र कुमार ने सोशल मीडिया आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट किया था, जिसे लेकर पुलिस ने प्राथमिक की दर्ज कर उसे अरेस्ट कर लिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

