गोपालगंज. आगामी विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर जिले में चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. कुचायकोट थाने की पुलिस ने शुक्रवार की देर रात भटवा ओवरब्रिज के पास से एक कार की तलाशी के दौरान 433 लीटर विदेशी शराब बरामद की. मौके से पुलिस ने एक अभियुक्त को भी गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान पूर्वी चंपारण जिले के नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बलुआ चौक निवासी स्व. शत्रुघ्न राम के पुत्र सुजीत कुमार राम के रूप में हुई है. एसपी अवधेश दीक्षित ने बताया कि विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से कराने तथा अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए जिलेभर में अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर वाहन जांच की गयी. जांच के दौरान उक्त कार से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद हुई. पुलिस ने कार को भी जब्त कर लिया है. अभियुक्त से पूछताछ की जा रही है तथा इस मामले में मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत अग्रिम कार्रवाई की जा रही है. पुलिस का कहना है कि चुनाव के दौरान शराब की तस्करी व खपत रोकने के लिए अभियान और तेज किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

