गोपालगंज. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद देश भर में सदस्यता अभियान चला रही है. इसके तहत बुधवार को अभाविप के जिला इकाई द्वारा शहर के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में महा सदस्यता अभियान चलाया गया. इस अभियान में एक ही दिन में दो हजार नये सदस्य बनाये गये. नगर मंत्री सूरज कुमार चंदन ने बताया कि अभाविप प्रत्येक वर्ष सदस्यता अभियान को महापर्व के रूप में मनाती है. इस बार गोपालगंज इकाई द्वारा जिले मे 15 हजार सदस्यता का लक्ष्य रखा गया है. सदस्यता अभियान को पूर्ण करने में जिले के विभिन्न इकाइयों के सभी सदस्य लगे हुए हैं. मौके पर विभाग संयोजक अनीश कुमार, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य हरिओम राय, आकाश गोयल, रोहित जयसवाल, कॉलेज मंत्री रितिक पंडित, आदित्य, संध्या समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

