21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

gopalganj news : फुलवरिया के अभिषेक को पंजाब किंग्स व सीएसके से आइपीएल ट्रायल में बुलावा

gopalganj news : घातक तेज गेंदबाज अभिषेक की प्रतिभा पर आइपीएल टीमों की नजरश्रीलंका यूथ लीग में छह विकेट झटकने वाले अभिषेक को मिला बड़ा मंचऑस्ट्रेलिया प्रीमियर लीग में चयन के बाद अब अभिषेक का आइपीएल की ओर कदम

gopalganj news : फुलवरिया. गोपालगंज जिले के फुलवरिया प्रखंड के मिश्रौली गांव के उभरते तेज गेंदबाज अभिषेक यादव ने क्रिकेट जगत में एक बार फिर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है. अभिषेक को इंडियन प्रीमियर लीग की दो दिग्गज टीमों पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से ट्रायल के लिए आधिकारिक आमंत्रण मिला है. इस उपलब्धि के बाद अभिषेक के परिवार, गांव और जिले में खुशी की लहर दौड़ गयी है.

लोग इसे गोपालगंज क्रिकेट के लिए एक ऐतिहासिक क्षण मान रहे हैं. अभिषेक यादव बिहार के उन चुनिंदा तेज गेंदबाजों में शामिल हैं, जिन्होंने बहुत कम उम्र में अपनी घातक गेंदबाजी से चयनकर्ताओं का ध्यान खींचा है. अंडर-16 मुकाबलों में उन्होंने लगातार शानदार प्रदर्शन किया है. यही कारण है कि आइपीएल की दोनों टीमों ने उन्हें आगामी सीजन के लिए संभावित खिलाड़ियों की सूची में शामिल करते हुए ट्रायल का मौका दिया है. कुछ महीने पहले ही अभिषेक ने श्रीलंका यूथ लीग 2023 में अपने डेब्यू मैच में धमाकेदार प्रदर्शन कर क्रिकेट जगत को चौंका दिया था. उन्होंने 10 ओवर के स्पेल में घातक गेंदबाजी करते हुए छह विकेट झटके थे. इस प्रदर्शन को अंतरराष्ट्रीय युवा क्रिकेट में एक बड़ी उपलब्धि मानी गयी.

ऑस्ट्रेलिया प्रीमियर लीग में भी हुआ था चयन

इससे पहले अभिषेक का चयन ऑस्ट्रेलिया प्रीमियर लीग में भी हुआ था, जहां बिहार अंडर-16 खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर पूरे भारत से अकेले अभिषेक को जगह मिली थी. यह उपलब्धि उनके टैलेंट का मजबूत प्रमाण है. वर्तमान समय में अभिषेक आंध्र प्रदेश के अनुभवी कोच विजय कुमार की देखरेख में उच्चस्तरीय क्रिकेट प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं. कोचिंग टीम का कहना है कि अभिषेक की गेंदबाजी में गति, स्विंग और निरंतरता तीनों मौजूद हैं, जो किसी भी युवा गेंदबाज के लिए महत्वपूर्ण गुण हैं.

बल्लेबाजी में भी उन्होंने कई मैचों में उपयोगी योगदान दिया है. अभिषेक के चयन की खबर मिलते ही मिश्रौली गांव में जश्न का माहौल बन गया. ग्रामीणों ने उसे गांव की शान बताया. अभिषेक के माता-पिता ने कहा कि उनका सपना है कि एक दिन बेटा भारतीय टीम की 12 नंबर नीली जर्सी पहनकर देश का प्रतिनिधित्व करे. वे विशेष रूप से चाहते हैं कि अभिषेक पाकिस्तान के विरुद्ध होने वाले मुकाबलों में भारतीय टीम के लिए खेलें और अपनी घातक गेंदबाजी से पाकिस्तानी बल्लेबाजों को धूल चटाएं. क्रिकेट से जुड़े जिले के लगभग 20 प्रशिक्षकों और खिलाड़ियों ने भी अभिषेक के चयन पर खुशी जतायी है.

बिहार के क्रिकेट को नयी ऊंचाइयों पर ले जाने का सपना

अभिषेक की गेंदबाजी में एक अलग ही धार है, जिसने चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर खींचा है. उन्होंने विश्वास जताया कि आने वाले वर्षों में वह भारतीय क्रिकेट का बड़ा नाम बनकर उभर सकते हैं. उधर, अभिषेक यादव ने भी अपने चयन पर खुशी जताते हुए कहा कि बिहार के लोगों के प्यार, आशीर्वाद और लगातार कठिन मेहनत की वजह से वे इस मुकाम तक पहुंचे हैं. उन्होंने आशा व्यक्त की कि वे आइपीएल ट्रायल में शानदार प्रदर्शन कर गोपालगंज का नाम पूरे देश में रोशन करेंगे. अभिषेक ने कहा कि उनकी कोशिश है कि जल्द ही भारतीय टीम का हिस्सा बनकर देश और बिहार के क्रिकेट को नयी ऊंचाइयों पर ले जाएं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel