10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दुबई में कटेया के श्यामदास बगही के युवक की मौत, गांव में शोक की लहर

कटेया. कटेया थाना क्षेत्र के श्यामदास बगही गांव निवासी एक युवक की दुबई में रविवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी.

कटेया. कटेया थाना क्षेत्र के श्यामदास बगही गांव निवासी एक युवक की दुबई में रविवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गयी और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. मृतक नथु अली का 37 वर्षीय पुत्र बाबूजान अली था. परिजनों के अनुसार बाबूजान अली अपने परिवार के भरण-पोषण एवं बेहतर आजीविका की तलाश में करीब दो माह पूर्व दुबई गया था. वहां वह टाइगर नामक एक कंपनी में कार्यरत था. बताया गया कि शनिवार की रात बाबूजान अली ने अपने कमरे में भोजन किया और इसके बाद सोने चला गया. रविवार की सुबह जब वह देर तक नहीं उठा, तो साथ रहने वाले सहकर्मियों को संदेह हुआ. सहकर्मियों ने जब उसके कमरे में जाकर देखा, तो वह अचेत अवस्था में पड़ा था. तत्काल इसकी सूचना संबंधित लोगों को दी गयी, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. घटना की सूचना जैसे ही गांव पहुंची, परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक की पत्नी और बच्चे दहाड़ मारकर रोने लगे. बाबूजान अली अपने पीछे दो पुत्रियों और एक पुत्र को छोड़ गया है. पत्नी की हालत रोते-रोते बार-बार बिगड़ जा रही है. वहीं मासूम बच्चे पिता के लौटने की आस लगाये हुए हैं. ग्रामीणों ने बताया कि बाबूजान अली मेहनती और शांत स्वभाव का व्यक्ति था. उसकी असमय मौत से पूरा गांव गमगीन है. परिजन अब शव को स्वदेश लाने की प्रक्रिया को लेकर संबंधित एजेंसी और प्रशासन से मदद की गुहार लगा रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel