गोपालगंज. जिले के कटेया थाना क्षेत्र में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से 19 वर्षीय एक युवक की मौत हो गयी. घटना गुरुवार की सुबह बगही बाजार के समीप की बतायी जा रही है, जहां अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गयी. मृतक की पहचान कटेया थाना क्षेत्र के डी बगही गांव निवासी सुरेश बिन के पुत्र राहुल कुमार बिन के रूप में हुई है. स्थानीय लोगों ने बताया कि राहुल सुबह अपने घर से दूध लेकर बगही बाजार में देने जा रहा था. इसी दौरान तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह सड़क पर गिर पड़ा और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. हादसे के बाद वाहन चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया. घटना की सूचना मिलते ही कटेया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा तैयार करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. हादसे के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से जल्द से जल्द वाहन चालक की गिरफ्तारी और मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की है. वहीं पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश में जुट गयी है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि वाहन और उसके चालक की पहचान की जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

