बैकुंठपुर. स्थानीय थाना क्षेत्र के एकडेरवा गांव में सोमवार की रात ट्रैक्टर से कुचलकर एक महिला की मौत हो गई. मृत महिला हरकिशोर महतो की 52 वर्षीया पत्नी सुंदरपति देवी थी.घटना के संबंध में बताया गया कि सुंदरपति देवी अपने बेटे धीरज कुमार के साथ बाइक से बाजार से सामान खरीदकर घर लौट रही थी. जैसे ही मां-बेटा गांव के समीप तक पहुंचे कि अनियंत्रित ट्रैक्टर की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए. सुंदरपति देवी का इलाज दिघवा दुबौली से कराकर परिजन उसे घर ले गए. घर पहुंचते ही महिला की मौत हो गई. हादसे में धीरज कुमार भी घायल हो गए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज भेज दिया है. बताया गया कि हरकिशोर महतो पूरे परिवार के साथ फरीदाबाद में रहते हैं. वे एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए दो दिन पहले गांव आए थे. घटना के बाद पति हरिकिशोर महतो, पुत्र नीरज कुमार सहित अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि हादसे में महिला की मौत मामले की छानबीन की जा रही है. मृत महिला के परिजनों की ओर से अबतक आवेदन नहीं मिला है. आवेदन मिलने के बाद ट्रैक्टर चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है