सिधवलिया. स्थानीय थाना क्षेत्र के बुचेया कलीटोला में रविवार को हुई मारपीट की घटना में घायल दुकानदार विशाल कुमार की मौत बुधवार को इलाज के क्रम में हो गयी. वह 47 घंटे तक मौत से लड़कर अंतत: हार गया. मौत की खबर पर गांव में चीत्कार मच गया. कलीटोला गांव निवासी अच्छेलाल राय के पुत्र विशाल कुमार पर 8 जून को उस समय हमला किया गया था, जब वह अपनी दुकान चला रहा था. हमलावरों में बुचेया मठिया गांव के कुछ युवक शामिल थे. हमले में विशाल गंभीर रूप से घायल हो गया था. घटना के बाद उसे प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सिधवलिया में भर्ती कराया गया, जहां से स्थिति गंभीर होने पर गोपालगंज सदर अस्पताल और फिर गोरखपुर रेफर कर दिया गया. इस मामले में घायल युवक की मां सुनीता देवी ने सिधवलिया थाने में नामजद आरोपितों गोविंदा कुमार, अनिल कुमार, रमाशंकर राम, विद्या राम सहित 15 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी थी. बुधवार को इलाज के दौरान विशाल की मौत हो गयी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज भेज दिया है. वहीं, सिधवलिया पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले में एक नामजद आरोपित विद्या राम को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है