हथुआ. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हथुआ द्वारा गोपेश्वर महाविद्यालय में नयी कॉलेज इकाई का गठन किया गया है. इसको लेकर एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया. इसमें संगठन की मजबूती पर चर्चा की गयी तथा नये कार्यकारिणी सदस्यों की घोषणा की गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला सह संयोजक प्रतीक मिश्रा ने की. कार्यक्रम में नवनिर्वाचित उत्तर बिहार प्रांत के प्रांत अध्यक्ष डॉ विवेकानंद तिवारी, स्टूडो मैट्रिक्स प्रांत संयोजक नवीन सोलंकी और प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अमित कुमार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे. संगोष्ठी को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डॉ विवेकानंद तिवारी ने राष्ट्र के प्रति भावना, राष्ट्रप्रेम, देशप्रेम, गौरव प्रेम व बंधुत्व की भावना की चर्चा की. साथ ही विद्यार्थी परिषद् के मूलमंत्र ज्ञान शील एकता की विशेषताएं बताते हुए नवीन कार्यकारिणी सदस्य को रचनात्मक क्रियाएं व आगामी युवा दिवस के कार्यक्रम से संबंधित विषय पर चर्चा की और साथ ही बताया कि 2047 के विकसित भारत व भारत के विश्वगुरु में युवाओं के सहयोग की अत्यंत आवश्यकता है. कॉलेज इकाई के नवीन कार्यकर्ताओं के नाम की घोषणा की गयी. इसमें प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अमित कुमार द्वारा विद्यार्थी परिषद की स्थापना, राष्ट्रवादी छात्र संगठन, आजादी के बाद अखंड राष्ट्र की सुरक्षा के लिये गये संकल्प आदि विषयों पर विस्तृत चर्चा की. साथ ही छात्र हितों की रक्षा, कॉलेज समस्याओं का समाधान, और संगठन को मजबूत करने का मुख्य लक्ष्य रखते हुए सर्वसम्मति से लिये गये निर्णय के अनुसार, अभिनंदन कुमार को महाविद्यालय इकाई का अध्यक्ष तथा पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अमित सिंह को कॉलेज उपाध्यक्ष पद पर मनोनीत किया. वहीं यश, संजना व अनीषा को कॉलेज मंत्री, कॉलेज सह-मंत्री साक्षी व नेहा, कला संकाय प्रमुख सानिया व विज्ञान संकाय प्रमुख अंशु, सोशल मीडिया प्रभारी सूरज, एनएसएस प्रमुख अदिति, एनसीसी प्रमुख ऋतिक, खेलो भारत संयोजक पूनम, एसएफडी प्रमुख जानू, एसफएस प्रमुख नितिन व कॉलेज कार्यकारिणी सदस्य अनमोल, आशु, आलोक, तनु, प्रीति, निर्जला, शुभी, अश्विनी, विमल, सोनी, अनीषा, अनामिका, जागृति, शिवानी आदि को पद का दायित्व दिया गया. धन्यवाद ज्ञापन और आभार स्टूडो मैट्रिक्स प्रांत संयोजक द्वारा दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

