भोरे. भोरे प्रखंड स्थित मनरेगा भवन में बुधवार को इंडिया गठबंधन का प्रखंडस्तरीय संवाद कार्यक्रम संपन्न हुआ. कार्यक्रम में वक्ताओं ने नीतीश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि अब जनता बदलाव का मन बना चुकी है. इस बार भोरे विधानसभा क्षेत्र से इंडिया गठबंधन की जीत सुनिश्चित होगी. भाकपा (माले) के जिला सचिव इंद्रजीत चौरसिया ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि नीतीश कुमार की सरकार पिछले 20 वर्षों से बिहार में शासन कर रही है लेकिन राज्य में अपराध, दुष्कर्म और हत्या की घटनाओं में लगातार वृद्धि हुई है. नीतीश कुमार अब जनता पर नहीं बल्कि सिर्फ डीएम और अधिकारियों पर भरोसा कर रहे हैं और ट्रांसफर-पोस्टिंग के जरिये शासन चला रहे हैं. इंद्रजीत चौरसिया ने दावा किया कि इस बार जनता इतनी बड़ी संख्या में वोट करेगी कि इवीएम भर जायेगी. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भोरे विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी जितेंद्र पासवान ने कहा कि एनडीए जनता का विश्वास खो चुका है और अब माहौल पूरी तरह से इंडिया गठबंधन के पक्ष में है. उन्होंने मतदाताओं से अपील की कि वे सुनिश्चित करें कि जिनका नाम वोटर लिस्ट में नहीं है, उन्हें जोड़वाया जाये. साथ ही उन्होंने बूथ स्तर पर गठबंधन की कमेटी गठित करने का आह्वान किया. संवाद कार्यक्रम में राजद के पूरन कुशवाहा, शत्रुघ्न यादव, सीपीएम के राजेंद्र पाल, भाकपा (माले) के जिला कमेटी सदस्य लाल बहादुर सिंह, राघव प्रसाद, कमलेश प्रसाद, कांग्रेस के प्रदेश महासचिव संजय यादव, अमूल्य रत्न शुक्ल जुगानी सहित कई नेताओं ने संबोधित किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता भाकपा (माले) जिला कमेटी सदस्य व भोरे प्रखंड सचिव सुभाष पटेल ने की. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और ग्रामीण उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

