गोपालगंज. शहर के मौनिया चौक स्थित गीता मानस मंदिर के सभागार में स्वावलंबी भारत अभियान द्वारा एक विशेष बैठक आयोजित की गयी. इस दौरान स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने और विदेशी वस्तुओं का बहिष्कार करने समेत विभिन्न बिंदुओं पर विचार-विमर्श कर रणनीति बनायी गयी. साथ ही आगामी होने वाले कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गयी. बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में स्वदेशी जागरण मंच के क्षेत्रीय संगठक अजय उपाध्याय उपस्थित हुए. बैठक की अध्यक्षता मंच के प्रदेश प्रचार प्रमुख डॉ मुकुल शर्मा द्वारा की गयी. विद्यार्थी परिषद के विभाग संयोजक अनीश कुमार द्वारा मुख्य अतिथि को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया. इस दौरान शैक्षिक महासंघ के अध्यक्ष माधो कुमार सिंह समेत विभिन्न सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ता शामिल हुए. दरअसल, स्वदेशी सुरक्षा एवं स्वावलंबन अभियान को और अधिक गति प्रदान करने को लेकर आयोजित बैठक में पहुंचे क्षेत्रीय संगठक अजय उपाध्याय ने भारत को पूर्ण रूप से आत्मनिर्भर बनाने के लिए युवाओं में उद्यमिता और स्वरोजगार की भावना को बढ़ावा देने का आह्वान किया. श्री उपाध्याय ने ”वोकल फॉर लोकल” के नारे को एक जन-आंदोलन में बदलने की आवश्यकता पर बल दिया. उन्होंने कहा कि जब तक देश का प्रत्येक नागरिक स्थानीय उत्पादों को प्राथमिकता नहीं देगा तब तक ”मेक इन इंडिया” और ”आत्मनिर्भर भारत” जैसे अभियानों का सपना साकार नहीं हो सकता. उन्होंने कहा कि हमें गांव-गांव, दुकान-दुकान, घर-घर जाकर विनम्रता से कहकर यह संकल्प दिलाना है कि जो भी बाजार से सामान लेना है, वह भारत में बना होगा. भारत के माथे पर बहते हुए पसीने से बना हुआ होगा और वह सामान जब बिकेगा, उसका स्वामित्व भारत का होगा. यह संकल्प दुकानदार भाइयों-बहनों से कराना है कि बाजार से खरीदा गया सामान भारतीय और स्वदेशी हो. बैठक में आनंद मोहन पांडेय, जितेश कुमार, चंचल वर्णवाल, फौलादी सिंह, नवीन सोलंकी, सूरज कुमार चंदन, प्रिंस सिंह, आकाश गोयल, रोहित जयसवाल, विवेक कुमार सूरज, लखन तिवारी, कमलाकांत ठाकुर, परशुराम श्रीवास्तव समेत कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

