थावे. स्थानीय थाना क्षेत्र के चनावे मंडल कारा में शनिवार की शाम बिजली करेंट लगने से एक विचाराधीन कैदी की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार, कैदी जेल परिसर स्थित तालाब के पास बैठा था. उसी दौरान सब्जी की सिंचाई के लिए मोटर चलाया जा रहा था. वहां करेंट की चपेट में आने से कैदी की मौके पर ही मौत हो गयी. मृत कैदी फुलवरिया थाना क्षेत्र के कवनहा जगदीश गांव निवासी अली अख्तर का 40 वर्षीय पुत्र अमीरूल हक था. बताया जा रहा है कि वह फुलवरिया थाना कांड संख्या 209/17 का आरोपित था, जिसे करीब ढाई वर्ष पूर्व गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था. घटना के बाद जेल कर्मियों ने आनन-फानन में उसे सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. जेल अधीक्षक सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि कैदी की मौत बिजली करेंट लगने से हुई है. घटना की सूचना परिजनों को दे दी गयी है और मामले की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

