बैकुंठपुर. स्थानीय थाने के दिघवा दुबौली एसएस पब्लिक स्कूल के समीप स्टेट हाइवे 90 पर सोमवार की रात ट्रेन पकड़ने के लिए दिघवा दुबौली स्टेशन जा रहे एक युवक को चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया. जख्मी महुआ गांव के 45 वर्षीय बलजीत तिवारी है. जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज में भर्ती कराया गया. प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उन्हें पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया. घटना के संबंध में बताया गया कि बलजीत तिवारी पटना जाने के लिए पूजा स्पेशल मेमू ट्रेन पकड़ने वाले थे. महुआ स्थित घर से वे अपनी पत्नी के साथ इ-रिक्शा से दिघवा दुबौली स्टेशन के लिए निकले थे. जैसे ही वे रेवतिथ हाइस्कूल से आगे बढ़े. दो बाइक पर सवार चार लोगों ने टोटो को घेर लिया. अपराधियों ने बलजीत तिवारी के शरीर पर चाकू से वार करना शुरू कर दिया. बाएं हाथ से गर्दन तक सात बार चाकू मारे गये. इससे वे गंभीर रूप से घायल हो गये. खून से लथपथ युवक को सदर अस्पताल में इलाज के लिए उनकी पत्नी ने भर्ती कराया. सदर अस्पताल में नगर थाने की पुलिस ने गंभीर रूप से जख्मी युवक का बयान लिया. थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि सदर अस्पताल से जख्मी युवक का बयान आने के बाद मामले में प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. फिलहाल मामले की गहन छानबीन शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है