18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

gopalganj news. यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों से 12.64 लाख वसूला गया जुर्माना

जिले में यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने और सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है

गोपालगंज. जिले में यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने और सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में सात दिसंबर से 13 दिसंबर तक जिले के विभिन्न थानों और यातायात चेकिंग प्वाइंटों पर सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ चालान की कार्रवाई करते हुए कुल 12 लाख 64 हजार 500 रुपये की राशि वसूली गयी.

यातायात चालान से संबंधित विवरणी के अनुसार बिना वैध इंश्योरेंस के वाहन चलाने पर 2 लाख 38 हजार रुपये की वसूली की गयी. नो पार्किंग जोन में वाहन खड़ा करने वालों से 10 हजार रुपये की शमन राशि वसूल की गयी. बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चलाने वालों से सबसे अधिक 6 लाख 76 हजार रुपये का चालान किया गया. यह दर्शाता है कि अब भी लोग अपनी सुरक्षा को लेकर लापरवाह हैं.

सीट बेल्ट नहीं लगानों वालों से 31 हजार की वसूली

सीट बेल्ट नहीं लगाने वाले चारपहिया वाहन चालकों से 31 हजार रुपये की वसूली की गयी. वहीं दोपहिया वाहन पर तीन सवारी बैठाकर चलने वालों से 46 हजार रुपये का चालान किया गया. बिना लाइसेंस दोपहिया और चारपहिया वाहन चलाने वालों पर भी कार्रवाई की गयी. प्रदूषण प्रमाण पत्र नहीं रखने पर 1 लाख 50 हजार रुपये की शमन राशि वसूली गयी.

इसके अलावा गलत दिशा में वाहन चलाने पर 6 हजार रुपये, यातायात नियमों के सामान्य उल्लंघन पर 2,500 रुपये तथा सरकारी आदेश की अवहेलना और अन्य मामलों में 5 हजार रुपये की वसूली की गयी.

पुलिस प्रशासन ने आम लोगों से अपील की है कि वे यातायात नियमों का पालन करें, ताकि सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके और सुरक्षित आवागमन सुनिश्चित हो सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel