गोपालगंज. थावे थाना क्षेत्र के खानपुर अजमत गांव में पाटीदार से आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट एक ही परिवार के दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. इन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. घायलों में हृदय मांझी के पुत्र विनोद पासवान और उनकी बहन प्रीति कुमारी शामिल हैं. परिजनों के अनुसार, विवाद पुरानी रंजिश को लेकर शुरू हुआ, जो देखते ही देखते हिंसक झड़प में बदल गयी. आरोप है कि दूसरे पक्ष से रवि पासवान, लालती देवी समेत अन्य लोगों ने लाठी-डंडे से मारपीट की. इसमें विनोद पासवान और प्रीति कुमारी को गंभीर चोटें आयीं. घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहां डाॅक्टर की निगरानी में उनका उपचार चल रहा है. डॉक्टरों के अनुसार फिलहाल दोनों की स्थिति स्थिर बतायी जा रही है. वहीं घटना की सूचना मिलते ही थावे थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गयी है. पुलिस ने पीड़ित परिवार से आवेदन लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

