गोपालगंज. जिले के नगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने बंजारी रोड स्थित एसबीआइ की एटीएम के पास से एटीएम से पैसा उड़ाने वाले एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपित की पहचान मुजफ्फरपुर जिले के पानापुर थाना के बड़ा भारती गांव के निवासी सोगराथ साहनी के पुत्र हेमंत कुमार बताये गये है. पुलिस के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर बंजारी रोड एसबीआई एटीएम के समीप सघन जांच अभियान चलाया गया. इसी दौरान संदिग्ध अवस्था में घूम रहे युवक को रोका गया और तलाशी लेने पर उसके पास से चार एटीएम कार्ड तथा 7200 रुपये बरामद किये गये. पूछताछ में आरोपित ने एटीएम से धोखाधड़ी कर पैसे निकालने की बात स्वीकार की है. पुलिस ने बताया कि आरोपित एटीएम के आसपास रेकी कर लोगों को झांसे में लेकर कार्ड बदलकर या अन्य तरीकों से रकम उड़ा लेता था. इस मामले में नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है. पुलिस आरोपित के आपराधिक इतिहास की भी जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

