13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फुलवरिया में 13 फुट का अजगर दिखा, दहशत में आये ग्रामीण

फुलवरिया. श्रीपुर थाना क्षेत्र के पांडेय परसा गांव में सोमवार की शाम उस समय अफरा-तफरी मच गयी जब ग्रामीणों ने गांव के पूर्वी छोर स्थित झाड़ीदार इलाके में एक विशालकाय अजगर को सरकते हुए देखा.

फुलवरिया. श्रीपुर थाना क्षेत्र के पांडेय परसा गांव में सोमवार की शाम उस समय अफरा-तफरी मच गयी जब ग्रामीणों ने गांव के पूर्वी छोर स्थित झाड़ीदार इलाके में एक विशालकाय अजगर को सरकते हुए देखा. अजगर को देखने के बाद खेतों में काम कर रहे लोग घबराकर दूर हट गये. थोड़ी ही देर में बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गये. ग्रामीणों के अनुसार अजगर की लंबाई लगभग 13 फुट है और उसका आकार इतना बड़ा था कि उसकी मामूली हरकत से भी लोग सहम जाते थे. गांव के शिक्षक राजीव कुमार ने बताया कि उन्होंने ही सबसे पहले अजगर को देखा. उसकी फुफकार सुनते ही आसपास मौजूद लोग डरकर पीछे हट गये और कोई भी उसके करीब जाने की हिम्मत नहीं जुटा पाया. कुछ देर खुले स्थान पर रहने के बाद अजगर धीरे-धीरे झाड़ियों की ओर चला गया. ग्रामीणों को आशंका है कि इतनी बड़ी लंबाई वाला अजगर बच्चों, मवेशियों और किसानों के लिए खतरा बन सकता है. शिक्षक राजीव कुमार ने इसकी सूचना वन विभाग को दी. उन्होंने बताया कि विभाग की एक महिला अधिकारी ने फोन रिसीव तो किया, लेकिन स्टाफ उपलब्ध नहीं होने की बात कहकर तुरंत टीम भेजने में असमर्थता जतायी. इस जवाब से ग्रामीणों की चिंता और बढ़ गयी, क्योंकि शाम ढलते ही सांप किसी अन्य जगह चला जाये या कोई अप्रिय घटना हो जाये, इस डर से लोग सहमे हुए हैं. गांव में पहले भी छोटे सांप देखे जाते रहे हैं, लेकिन इतने बड़े अजगर का मिलना पहली बार है. हालात यह हैं कि कई परिवार रात होने से पहले ही बच्चों को घरों में बंद कर दे रहे हैं. ग्रामीणों ने वन विभाग से जल्द कार्रवाई कर अजगर को सुरक्षित रूप से पकड़ने की मांग की है, ताकि गांव में व्याप्त दहशत समाप्त हो सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel