रमजान का चांद दिखा, पहला रोजा आज
Advertisement
एक माह तक होगी इबादत
रमजान का चांद दिखा, पहला रोजा आज गोपालगंज : माह-ए-रमजान के चांद का दीदार शनिवार को हुआ. इसके साथ ही तरावीह शुरू हो गयी. चांद देखे जाने का एलान होते ही लोगों ने एक-दूसरे को मुबारकवाद दी. घरों से निकल कर लोग सड़क पर आ गये. एलान होते ही लोग सेहरी की तैयारी में जुट […]
गोपालगंज : माह-ए-रमजान के चांद का दीदार शनिवार को हुआ. इसके साथ ही तरावीह शुरू हो गयी. चांद देखे जाने का एलान होते ही लोगों ने एक-दूसरे को मुबारकवाद दी. घरों से निकल कर लोग सड़क पर आ गये. एलान होते ही लोग सेहरी की तैयारी में जुट गये. बाजार जाकर अपनी-अपनी पसंद की खरीदारी की जाने लगी. किसी ने नान रोटी की खरीदारी की, तो किसी ने सेवई-दूध की खरीदारी की. शहर की जामा मसजिद के इमाम शौकत फहमी ने रविवार से रोजा रखने का एलान किया.
इसके बाद सभी तरावीह की नमाज की तैयारी में जुट गये. बच्चे व नौजवान मसजिद की तरफ चल पड़े, तो घर में औरतें व बच्चियों ने कुरान की तिलावत शुरू कर दी.
मुसलमानों पर रोजा फर्ज
अगर कोई रमजान के महीने में जान-बूझ कर रोजे के अलावा किसी और रोजे की नीयत करे तो वो रोजा कुबूल नहीं होगा और न ही वो रमजान के रोजे में शुमार होगा. रोजा बंदों की प्यारी इबादत है खुदा की बारगाह में.
शौकत फहमी, इमाम बड़ी मसजिद
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement