आशिक मिजाज दारोगा मामला. महापंचायत के निर्णय के बाद महिला ने पंचायत से मांगी माफी
Advertisement
महिला का यू टर्न, िशकायत वापस
आशिक मिजाज दारोगा मामला. महापंचायत के निर्णय के बाद महिला ने पंचायत से मांगी माफी महापंचायत का निर्णय रंग लाने लगा है. पंचायत के फैसले के 24 घंटे के भीतर दारोगा के बचाव में आयी महिला ने यू टर्न ले लिया. उसने पंचायत के समक्ष पहुंच कर माफी मांग ली. महिला के यू टर्न लेने […]
महापंचायत का निर्णय रंग लाने लगा है. पंचायत के फैसले के 24 घंटे के भीतर दारोगा के बचाव में आयी महिला ने यू टर्न ले लिया. उसने पंचायत के समक्ष पहुंच कर माफी मांग ली. महिला के यू टर्न लेने से दारोगा की मुश्किलें बढ़ गयी हैं.
गोपालगंज : कुचायकोट थाना क्षेत्र के सिरिसिया में रंगरलियां मनानेवाले दारोगा के बचाव में उतरी महिला यू टर्न लेते हुए सोमवार को अनुसूचित जाति, जनजाति थाना पहुंची. उसने अपनी शिकायत को वापस ले लिया. महिला ने स्पष्ट किया है कि उसके मामले में पंचायत निर्णय ले चुकी है.
समाधान किया जा चुका है. गांव में आपसी सद्भाव-भाईचारा बना रहे इसके लिए अब किसी से कोई शिकायत नहीं है. महिला के आग्रह पर पुलिस ने भी जांच प्रक्रिया को बंद कर दी. महिला के द्वारा शिकायत वापस लेने के बाद आरोपित दारोगा प्रदुमन सिंह की मुश्किलें और बढ़ गयी हैं.
प्रदुमन सिंह को जहां विभाग ने निलंबित कर कार्रवाई शुरू की है, वहीं महिला के यू टर्न लेने के बाद अब कानूनी रूप से भी दारोगा पूरी तरह से उलझ गये हैं. उधर, पिछले पांच दिनों से चल रही पंचायत में बैठक और निर्णय का दौर भी अब खत्म हो गया.
दारोगा के पक्ष में उतरने के बाद पंचायत ने लिया था बहिष्कार का निर्णय
दारोगा के बचाव में महिला ने की थी शिकायत
शनिवार को आरोपित दारोगा दिन में महिला के घर पहुंचा और उसे लेकर अनुसूचित जाति जनजाति थाना पहुंचा जहां महिला ने दारोगा के बचाव में शिकायत दर्ज करायी. महिला का कहना था कि दारोगा प्रदुमन सिंह केस की जांच के सिलसिले में घर पहुंचे थे. रात में खाना खिला रही थी, तभी पंचायत के मुखिया ने कुछ लोगों के साथ मारपीट की. दारोगा को भी पीटा गया. सार्वजनिक रूप से जलील किया गया. महिला की शिकायत के बाद रविवार को पुन: गांव में पंचायत बैठायी गयी.
पंचायत में इलाके के सैकड़ों महिला, बुजुर्ग और सामाजिक कार्यकर्ता शामिल हुए. बैठक में महिला को बुलाया गया. महिला नहीं आयी. पंचायत ने माफी मांगने के लिए एक सप्ताह का समय दिया. साथ ही उसके परिवार का सार्वजनिक रूप से बहिष्कार का निर्णय लिया गया. सोमवार को महिला सरपंच रामाश्रय मिश्रा, मुखिया धर्मेंद्र मिश्रा के समक्ष पहुंची और उसने सार्वजनिक रूप से माफी मांग ली. महिला के माफी मांगने के साथ ही उसे पंचायत ने सम्मान के साथ रहने की इजाजत दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement