खुलासा. चचेरा भाई निकला मुन्ना मिश्रा का लाइनर, भेजा गया जेल
Advertisement
लेवी मांगनेवाले सात गिरफ्तार
खुलासा. चचेरा भाई निकला मुन्ना मिश्रा का लाइनर, भेजा गया जेल गोपालगंज : शहर के प्रमुख कारोबारियों से लेवी मांगने के मामले में पुलिस ने सात अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार सभी अपराधी मुन्ना मिश्रा गैंग के सदस्य हैं. इनके पास से तीन पिस्तौल, कारतूस व दो बाइक भी बरामद की गयी है. […]
गोपालगंज : शहर के प्रमुख कारोबारियों से लेवी मांगने के मामले में पुलिस ने सात अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार सभी अपराधी मुन्ना मिश्रा गैंग के सदस्य हैं. इनके पास से तीन पिस्तौल, कारतूस व दो बाइक भी बरामद की गयी है. गिरफ्तार अपराधियों में कई का अापराधिक इतिहास भी रहा है. शनिवार को पुलिस अधीक्षक रवि रंजन कुमार ने विभिन्न कांडों का खुलासा करते हुए इसकी जानकारी दी. एसपी ने बताया कि रंगदारी मांगने का मामला सामने आने के बाद पुलिस ने चुनौती के रूप में इसे स्वीकार किया और हथुआ एसडीपीओ मो इम्तियाज अहमद के नेतृत्व में सात पुलिस पदाधिकारियों के विशेष टास्क फोर्स का गठन किया गया.
पुलिस ने मुन्ना साह, रमेश मिश्रा, डिंपल उर्फ कौशल किशोर मिश्रा सहित सात अपराधियों को गिरफ्तार किया. कुल दो दर्जन अपराधी इस गिरोह के सदस्य हैं जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम छापेमारी कर रही है. गिरफ्तार सभी अपराधियों से पूछताछ करने के बाद पुलिस ने उन्हें जेल भेज दिया. जूता कारोबारी मनोज साह से रंगदारी मांगने के लिए चचेरे भाई व कटेया के जमुनाहां निवासी मुन्ना साह ने लाइनर का काम किया था. जूता कारोबारी को थाना चौक पर गोली मारने के बाद सभी अपराधियों ने हरखुआ निवासी सोनू श्रीवास्तव उर्फ मनीष के यहां बैठक कर आगे की रणनीति तैयार की थी.
मुन्ना मिश्रा की तलाश में छापेमारी तेज : अापराधिक गिरोह के मुख्य सरगना मुन्ना मिश्रा की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. पुलिस की विशेष टीम उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. मुन्ना मिश्रा ने जेल से निकलने के बाद अापराधिक वारदात को अंजाम देना शुरू किया. पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग टीम का गठन किया है.
शहर में इनसे मांगी गयी थी रंगदारी : बंजारी स्थित हरसन हॉस्पिटल के मालिक डाॅ महेंद्र प्रसाद यादव से गत 10 अप्रैल को 20 लाख रुपये फोन पर रंगदारी मांगी गयी थी. इस मामले को लेकर नगर थाने में 134/17 दर्ज किया गया था. वहीं, जूता कारोबारी खुशी शू सेंटर के मालिक मनोज साह से 10 लाख रुपये रंगदारी मांगी गयी थी. रंगदारी एके-47 खरीदने के लिए मांगी गयी थी. रंगदारी राशि नहीं देने पर थाना चौक पर गोली मार कर घायल किया गया था. मीरगंज के मार्बल कारोबारी नयन प्रसाद से फोन पर फरवरी में रंगदारी मांगी गयी थी.
इनकी हुई गिरफ्तारी
मुन्ना साह जमुनाहां, कटेया
रमेश मिश्रा पानन खास, कटेया
डिंपल उर्फ कौशल पानन खास, कटेया
संजय शुक्ला लौतहा गुड़ियांव, कटेया
सोनू उर्फ मनीष हरखुआ, गोपालगंज
टुनटुन मिश्रा बंजारी रोड, गोपालगंज
विनीत सिंह कररिया, गोपालगंज
बरामद हथियार
देसी कट्टा – 3, कारतूस – 2, ग्लेमर बाइक – 1, मोबाइल – 2
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement