14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मालिकाना गोलीकांड जंगल राज का नमूना : प्रेम

भाजपा के प्रतिनिधिमंडल ने ली घटना की जानकारी मांझा : मालिकाना गोलीकांड जंगल राज का नमूना है. इसमें पुलिस द्वारा निष्पक्ष कार्रवाई नहीं की गयी, तो भाजपा सड़क से सदन तक इंसाफ दिलाने के लिए आंदोलन करेगी. इस कांड की लीपापोती करनेवाले पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई नहीं होना सबसे बड़ा दुखद है. बिहार विधानसभा में […]

भाजपा के प्रतिनिधिमंडल ने ली घटना की जानकारी

मांझा : मालिकाना गोलीकांड जंगल राज का नमूना है. इसमें पुलिस द्वारा निष्पक्ष कार्रवाई नहीं की गयी, तो भाजपा सड़क से सदन तक इंसाफ दिलाने के लिए आंदोलन करेगी. इस कांड की लीपापोती करनेवाले पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई नहीं होना सबसे बड़ा दुखद है. बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता प्रेम कुमार ने उक्त बातें मालिकाना में पीड़ित परिजनों से मिलने के बाद पत्रकारों से कहीं. शुक्रवार की देर शाम भाजपा का प्रतिनिधिमंडल विपक्ष के नेता के नेतृत्व में घटना की जानकारी लेने पहुंची.परिजनों से मुलाकात के बाद प्रेम कुमार ने कहा कि हमलावर पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद के रिश्तेदार हैं.
उनके यहां आधा दर्जन से अधिक हथियारों के लाइसेंस है जिसे तत्काल प्रभाव से निरस्त होना चाहिए. लालू के रिश्तेदारों ने जिस तरह घटना को अंजाम दिया है और लोग दहशत में हैं. गंभीर रूप से घायल नीतेश सिंह और राहुल सिंह जीवन मौत से जूझ रहे हैं. इन्हें सरकारी खर्च पर इलाज कराया जाये. उन्होंने मौके पर मौजूद थानाध्यक्ष सुरेश कुमार यादव से पुलिसिया कार्रवाई की जानकारी ली. कुल 12 नामजद अभियुक्तों में तीन की गिरफ्तारी होने पर अफसोस व्यक्त करते हुए
कहा कि पुलिस मामले की लीपापोती में जुटी है. उन्होंने डीजीपी से बात कर पूरे मामले की गंभीरता को बताया और कार्रवाई की अपील की. उनके साथ सांसद जनक राम, पूर्व पर्यटन मंत्री रामप्रवेश राय, विधायक मिथिलेश तिवारी, सुबास सिंह, विधान पार्षद आदित्य नारायण पांडेय, जिलाध्यक्ष विनोद सिंह, राजू चौबे, अनुप लाल श्रीवास्तव, रवि प्रकाश मणि त्रिपाठी, नीरज देवा, संतोष सिंह, दिपक कुमार दीपू थे.
साहब! स्कूल जाने पर गोली मारने की दे रहे धमकी
पीड़ित परिजनों से जानकारी लेने के दौरान प्रेम कुमार के सामने नौ वर्षीय छात्रा रिषु कुमारी ने कहा कि साहब स्कूल जाने पर गोली मारने की धमकी दे रहे है. रिषु के आंखों में मौत का खौफ दिख रहा था. वही आंगनबाड़ी सेविका संजू देवी से भी मुलाकात कर प्रेम कुमार ने घटना की जानकारी ली. जबकि लाल बाबू सिंह ने आंखों देखी स्थिति भाजपा नेताओं को बताया.
आरोपित थानेदार को बर्खाश्त करने की मांग
प्रेम कुमार ने मांझा के तत्कालीन थानेदार राम सेवक रावत की भूमिका पर सवाल उठाते हुए तत्काल प्रभाव से बर्खाश्त करने की मांग की. उन्होंने कहा कि थानेदार का यहां से तबादला कर विभाग ने खानापूर्ति किया है. थानेदार तो प्रधानमंत्री को भी अपशब्द का प्रयोग करता है. पुलिस के वर्दी के लायक उसका आचरण नहीं है. ऐसे लोगों पर त्वरित कार्रवाई के लिये भाजपा चुप नहीं बैठेगी.
क्या है मलिकाना गोली कांड
गत 26 अप्रैल को मांझा थाना क्षेत्र के मालिकाना गांव में जगरनाथ यादव के परिवार वालों ने मजदूरी के विवाद में गांव के संजय सिंह के परिजनों पर 20 चक्र गोली चलाया था. जिसमें एक बच्ची समेत नौ लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे. जिसमें दो लोग अब भी जीवन मौत से जूझ रहे है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें