पंचदेवरी : पंचदेवरी तक नवनिर्मित हथुआ-भटनी रेलखंड में रेलवे लाइन की जांच के क्रम में मंगलवार की शाम जब रेलवे की मालगाड़ी हॉर्न बजाते हुए पंचदेवरी पहुंची, तो लोगों में खुशी की लहर दौड़ गयी. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के ड्रीम प्रोजेक्ट से लोग उम्मीद छोड़ चुके थे. लेकिन, मंगलवार की शाम मालगाड़ी ने पंचदेवरी […]
पंचदेवरी : पंचदेवरी तक नवनिर्मित हथुआ-भटनी रेलखंड में रेलवे लाइन की जांच के क्रम में मंगलवार की शाम जब रेलवे की मालगाड़ी हॉर्न बजाते हुए पंचदेवरी पहुंची, तो लोगों में खुशी की लहर दौड़ गयी. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के ड्रीम प्रोजेक्ट से लोग उम्मीद छोड़ चुके थे. लेकिन, मंगलवार की शाम मालगाड़ी ने पंचदेवरी पहुंच कर लोगों में न सिर्फ उत्साह भर दी,
बल्कि फिर से उस उम्मीद को जगा गयी. इसका स्वप्न लोगों ने लालू प्रसाद के रेल मंत्रित्व काल में देखा था.अब क्षेत्र के लोगों का सपना साकार होता नजर आ रहा है.
उम्मीद है कि शीघ्र ही फुलवरिया-हाजीपुर पैसेंजर ट्रेन अब पंचदेवरी तक भी जायेगी. अभी यह ट्रेन फुलवरिया तक ही जाती है. हथुआ-भटनी रेलखंड का निर्माण कार्य पंचदेवरी तक लगभग पूरा हो गया है.
मंगलवार वह पहला दिन था जब हथुआ-भटनी रेलखंड पर मालगाड़ी पंचदेवरी पहुंची थी. विभाग द्वारा रेलवे लाइन पर मालगाड़ी दौड़ाये जाने के बाद लोग काफी उत्साहित हैं. बता दें कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद का ड्रीम प्रोजेक्ट हथुआ-भटनी रेलखंड का निर्माण कार्य पिछले 10 वर्षों से चल रहा है. जुलाई 2005 में लालू प्रसाद ने अपने रेलमंत्रित्व काल में इसका उद्घाटन किया था. उसके बाद काफी तेजी से इसका निर्माण कार्य शुरू हुआ. फुलवरिया-हाजीपुर पैसेंजर ट्रेन भी शुरू हो गयी. बीच में राशि के अभाव में इस रेलखंड के निर्माण कार्य पर ब्रेक लग गया था. पंचदेवरी तक काम लगभग पूरा कर लिया गया है. लोगों में यह उम्मीद जग चुकी है कि अब फुलवरिया-हाजीपुर पैसेंजर ट्रेन पंचदेवरी तक भी पहुंचेगी.