गोपालगंज : नगर थाना क्षेत्र के बसडिला गांव में बच्चों के विवाद को लेकर कुछ लोगों ने महिला को मारपीट कर घायल कर दिया. घायल महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल में लाया गया. घायल महिला ममता देवी ने आरोप लगाया कि दरवाजे पर बच्चे खेल रहे थे. खेलने के दौरान पड़ोसी के बच्चों से विवाद हो गया.
अभिभावकों से इसकी शिकायत करने पर गाली-गलौज करते हुए मारपीट की गयी. पीड़ित महिला ने पंचायती के माध्यम से मामले को सुलझाने की बात कही है.
