चिंता . दियारा में नेपाल से जुड़े माओवादी संगठन तैयार कर रहे जमीन
Advertisement
युवाओं को नेपाल में दी जा रही ट्रेनिंग
चिंता . दियारा में नेपाल से जुड़े माओवादी संगठन तैयार कर रहे जमीन गोपालगंज : नेपाल से जुड़े माओवादी संगठन गंडक नदी के दियारे में जमीन तैयार कर रहे हैं. इलाके के गरीब युवाओं को संगठन से जोड़ा जा रहा है. इस बात का खुलासा खुफिया एजेंसी ने गृह विभाग को भेजी अपनी रिपोर्ट में […]
गोपालगंज : नेपाल से जुड़े माओवादी संगठन गंडक नदी के दियारे में जमीन तैयार कर रहे हैं. इलाके के गरीब युवाओं को संगठन से जोड़ा जा रहा है. इस बात का खुलासा खुफिया एजेंसी ने गृह विभाग को भेजी अपनी रिपोर्ट में किया है. यह इलाका पिछले तीन दशकों से खून से लाल होती रही है. अब इस इलाके पर माओवादियों की नजर है. नेपाल से जुड़े माओवादियों के चार संगठन इस इलाके में पैठ जमाने में लगे हुए हैं. यहां के युवाओं को माओवादी विचार धारा से जोड़ा जा रहा है. युवाओं को अपने संगठन से जोड़ कर उन्हें मोटी रकम के पैकेज का प्रलोभन दिया जा रहा है. इस संगठन से जुड़े युवाओं को नेपाल के बिहड़ों में भेज कर ट्रेनिंग दी जा रही है. केंद्रीय खुफिया एजेंसी ने गृह विभाग को अपनी रिपोर्ट भेज दी है.
रिपोर्ट के मुताबिक 70-80 युवा नेपाल में ट्रेनिंग ले रहे हैं. इन दिनों फिर यहां महिला माओवादी संगठन अपने नेटवर्क को मजबूत करने में जुटा हुआ है.
खुफिया एजेंसी ने विभाग को भेजी रिपोर्ट
बैकुंठपुर में लगातार हुआ है अटैक : बैकुंठपुर के दियारा इलाके में माओवादी संगठन पूरी तरह से अपनी जड़ जमा चुका है. यहां कई बार इलाके को दहलानेवाली घटनाएं हो चुकी हैं. पांच सितंबर, 2013 मीराटोला में नक्सली अटैक कर जन अदालत लगाते हुए मोहन राय और दीनानाथ राय की निर्मम हत्या कर दी गयी. उसके बाद पांच करोड़ की रंगदारी की मांग को लेकर सत्तर घाट स्थित महासेतु के निर्माण में जुटी वशिष्ठा कंपनी पर अटैक कर कैंप कार्यालय में खड़े वाहनों को जला दिया गया. प्यारेपुर में डीलर परमेश्वर कुंवर की हत्या माओवादी संगठन द्वारा कर दी गयी, जबकि राजापट्टी, बनकट्टी में पटरी में केन बम लगा कर उड़ाने की नाकाम साजिश की जा चुकी है.
पुलिस की स्पेशल टीम रख रही नजर
माओवादी गतिविधियों पर पुलिस की लगातार नजर है. समय-समय पर सर्च अभियान चल रहा है. बैकुंठपुर के इलाके को सबसे संवेदनशील माना गया है, जहां पुलिस की स्पेशल टीम नजर रख रही है. बाकी क्षेत्रों में माओवादी गतिविधियों की जानकारी पुलिस को नहीं है.
मनोज कुमार, एसडीपीओ, गोपालगंज
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement