21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैंकों में नकदी का संकट

नोट संकट. आरबीआइ से नहीं मिली करेंसी गोपालगंज : बैंकों में अब भी स्थिति अच्छी नहीं है. जादोपुर की रमावती के बेटी की शादी 22 अप्रैल को होनी है. उसका बैंक खाता पीएनबी में है. गुरुवार को उसे 80 हजार रुपये की जरूरत थी. बैंक अधिकारियों के पास गिड़िगड़ती रही. बैंक इतनी राशि देने को […]

नोट संकट. आरबीआइ से नहीं मिली करेंसी

गोपालगंज : बैंकों में अब भी स्थिति अच्छी नहीं है. जादोपुर की रमावती के बेटी की शादी 22 अप्रैल को होनी है. उसका बैंक खाता पीएनबी में है. गुरुवार को उसे 80 हजार रुपये की जरूरत थी. बैंक अधिकारियों के पास गिड़िगड़ती रही. बैंक इतनी राशि देने को तैयार नहीं था. किसी तरह 20 हजार रुपया का भुगतान दिया गया. यह अकेले रमावती ही नहीं सैकड़ों लोग शादी को लेकर परेशान है. बैंक भी कैश संकट से जूझ रहा है. बैंक कर्मी ग्राहकों को डिजिटल बैंकिंग का प्रयोग करने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं.
अगर इस सप्ताह आरबीआइ से नोटों की खेप नहीं आयी, तो अगले हफ्ते स्थिति बिगड़ सकती है. जिले में 35 से अधिक बैंकों की 169 अधिक शाखाएं हैं. सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया लीड बैंक है. भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, इलाहाबाद बैंक, सेंट्रल बैंक , ग्रामीण बैंक प्रमुख हैं. प्राइवेट बैंकों में एचडीएफसी, एक्सिस और आइसीआइसीआइ हैं. सभी बैंकों की एक सप्ताह की आवश्यकता लगभग 350 करोड़ रुपये हैं. इसमें से करीब 200 करोड़ रुपये भारतीय स्टेट बैंक को प्रति सप्ताह चाहिए. भारतीय स्टेट बैंक से कई बैंकों को नकदी की सप्लाइ होती है.
बैकुंठपुर : प्रखंड मुख्यालय के दिघवा दुबौली के कई बैंकों में नो कैश की सूचना लगा दी गयी है. हालांकि नोटबंदी के बाद यह पहला मौका है जब स्टेट बैंक दिघवा दुबौली की शाखा में मुख्य गेट पर पिछले पांच दिनों से सूचना लिख कर टांग दी गयी है. सूचना में यह लिखा गया है कि राशि की कमी के कारण ग्राहकों को हुई असुविधा के लिए बैंक प्रबंधन को खेद है. स्टेट बैंक में 40 हजार से अधिक खाताधारी हैं. सैकड़ों खाताधारी रोज राशि निकासी के लिए बैंक में लाइन लगते हैं. शाम में बिना राशि लिए ही लौटना पड़ रहा है.
राशि के अभाव में स्टेट बैंक की दोनों एटीएम एक सप्ताह से बंद है. सीएसपी से लेकर मुख्य ब्रांच तक राशि का अभाव बताया जा रहा है. स्टेट बैंक दिघवा दुबौली के शाखा प्रबंधक ने बताया कि इस हफ्ते भर कैश की समस्या बनी रहेगी. मंगलवार से स्थिति में सुधार की संभावना है. ब्रांच मैनेजर माधव प्रसाद ने बताया कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया से राशि उपलब्ध होने के बाद ही स्थिति समान्य हो पायेगी.
क्या कहते हैं अधिकारी
आरबीआइ द्वारा जिस बैंक के लिए जितना धन आवंटित होता है उतना बैंकों को दे दिया जाता है. पिछले कुछ दिनों से आपूर्ति कम हो रही है. उसके मुताबिक बैंक काम चला रहे हैं. अभी चिंता करने की जरूरत नहीं है. आरबीआइ से नोटों की मांग की गयी है.
अजय कुमार सिंह, चीफ मैनेजर, भारतीय स्टेट बैंक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें