गोपालगंज : सात दिवसीय दुर्गा प्राणप्रतिष्ठा महायज्ञ की शुरू हो गया. कुचायकोट प्रखंड के रामपुर दाउद गांव में आयोजित महायज्ञ को लेकर कलशयात्रा निकाली गयी. कलशयात्रा में आसपास के गांवों की 501 कन्याओं ने माथे पर कलश लेकर आधा दर्जन गांवों का भ्रमण किया. कलशयात्रा रामपुर दाउद से शुरू होकर विशुनपुर, बखरी, रामपुर, श्यामपुर, चौबे टोला होते हुए बाण गंगा नदी के तट पर पहुंची. जहां पर श्रद्धालुओं ने कलश में जल भरा. इसके बाद कलशयात्रा पुन: यज्ञ स्थल पर लौट गयी.
महायज्ञ का समापन 25 अप्रैल को होगा. महायज्ञ में वृंदावन से आये आचार्य श्याम शंकर शास्त्री के द्वारा प्रवचन किया जा रहा है. महायज्ञ आचार्य पं बद्रीनाथ मिश्र के निर्देशन में आयोजित किया गया है. महायज्ञ में पं अनिल शास्त्री, पं प्रदीप मिश्र, पं कमलेश शास्त्री, पं संतोष उपाध्याय के द्वारा सहयोग किया जा रहा है. आयोजन समिति के सदस्यों में हरेंद्र सिंह, पूर्व मुखिया राकेश कुमार सिंह, शैलेंद्र सिंह, शक्ति नारायण सिंह, राम बाबू सिंह, तपसी सिंह, सतन शर्मा, अरुण सिंह, मोहित सिंह, देवेंद्र सिंह, अखिलेश्वर सिंह, रोहित सिंह, आदर्श, अजीत सहित सैकड़ों युवा शामिल हैं.