21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साहब ! मार कर टी टेबुल पर रखा था शव

गोपालगंज : साहब ! सलोनी को मारकर टी टेबुल पर उसके शव को रखा गया था. जब हमलोग पहुंचे, तो देख कर आश्चर्य चकित रह गये. शरीर पर बेरहमी से पिटाई करने के जख्म जगह-जगह थे. गाल से लेकर गरदन तक जख्म थे. चर्चित सलोनी हत्याकांड में हथुआ के एसडीपीओ मो इम्तेयाज अहमद ने घटना […]

गोपालगंज : साहब ! सलोनी को मारकर टी टेबुल पर उसके शव को रखा गया था. जब हमलोग पहुंचे, तो देख कर आश्चर्य चकित रह गये. शरीर पर बेरहमी से पिटाई करने के जख्म जगह-जगह थे. गाल से लेकर गरदन तक जख्म थे. चर्चित सलोनी हत्याकांड में हथुआ के एसडीपीओ मो इम्तेयाज अहमद ने घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे लोगों की बयान को दर्ज किया. इस दौरान सलोनी के पिता नंद कुमार गुप्ता ने अपने बयान को दर्ज कराने के दौरान पुलिस अधिकारी के सामने फफक पड़े. सलोनी को मारने के बाद आत्महत्या की पृष्ठ भूमि तैयार करने के बाद उसे टेबुल पर सुलाया गया था. दिपेंद्र गुप्ता ने बताया कि सर, जिस कमरे में शव लटकने की दावा सलोनी के सास- ससुर कर रहे हैं, वह कमरा खुला हुआ था.
कुंडी के स्क्रू को पेचकश से खोला गया था. मारने के पहले बेरहमी से पिटाई की गयी थी. सलोनी का कोई कसूर नहीं था. दहेज के लिए प्रताड़ित कर उसे मार दिया गया. स्कॉर्पियों गाड़ी दहेज में नहीं देने पर उसे मौत की नींद सुला दी गयी. एसडीपीओ ने मौके पर मौजूद हरेंद्र प्रसाद, नीरज कुमार, नारद कुमार गुप्ता के बयान को दर्ज किया. सलोनी के पिता नंद कुमार गुप्ता ने एसडीपीओ से आग्रह करते हुए कहा कि सलोनी के मोबाइल की कॉल डिटेल की जांच करायें. सब कुछ स्पष्ट हो जायेगा. बेटी की हत्या के बाद उसे बदनाम करने के लिए एक फर्जी सुसाइड नोट भी तैयार किया गया.
हालांकि घटना के बाद जब हम लोग पहुंचे तो सुसाइड नोट नहीं था. पुलिस ने बाद में सुसाइड नोट बरामद करने की बात कही है. जिसकी राइटिंग सलोनी की नहीं है.
… और बदल गये कांड के आइइओ : मीरगंज पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए परिजन जब मौनिया चौक को जाम कर हंगामा करने लगे, तो इस कांड के आइइओ आरके शर्मा से केस को हटा कर एसपी के आदेश पर सर्किल इंस्पेक्टर रामसेवक रावत को दे दिया गया.
राम सेवक रावत केश की कुर्की -जब्ती वारंट लेने और पोस्टमार्टम रिपोर्ट लेने में जुटे हुए हैं. पुलिस के हाथ अभी तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं लगी है.
कौन थी सलोनी : जादोपुर थाना क्षेत्र के हरिहरपुर गांव के रहने वाले तथा शहर के गल्ला का व्यवसायी नंद कुमार गुप्ता की बेटी सलोनी की शादी 16 फरवरी, 2017 को मीरगंज के कपड़ा कारोबारी राजू गुप्ता के पुत्र विकास कुमार के साथ हुई थी. गत 23 मार्च को सलोनी की हत्या कर उसे आत्महत्या करार दिया गया था. पुलिस के सामने से सलोनी के ससुर राजू गुप्ता, सास निर्मला देवी, भैसुर, विक्की कुमार गुप्ता तथा अपनी पत्नी के साथ भाग निकला था. इसका सलोनी के मायके वालों ने विरोध किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें