gopalganj news : गोपालगंज. जिले के 9664 जीविका दीदियों के खाते में स्वरोजगार के लिए 10-10 हजार की राशि ट्रांसफर हो गयी. अबतक जिले के लगभग तीन लाख दीदियों को ग्रामीण स्वरोजगार के लिए राशि मिल गयी. उसमें जिसका बेहतर रोजगार होगा, उनको दो लाख तक की राशि अनुदान के रूप में मिलेगी.
शुक्रवार को कलेक्ट्रेट के सभागार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के अंतर्गत राज्य की 10 लाख महिला लाभुकों को 10,000 रुपये प्रति लाभुक की दर से कुल एक हजार करोड़ रुपये की राशि का अंतरण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसका सीधा प्रसारण समाहरणालय सभाकक्ष, गोपालगंज में किया गया. जिले की लगभग 120 जीविका दीदियों ने इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा और मुख्यमंत्री द्वारा किये गये अंतरण के लिए धन्यवाद व्यक्त किया. इस योजना का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को रोजगार और उद्यमिता के माध्यम से आत्मनिर्भर और सशक्त बनाना है. गोपालगंज जिले के 14 प्रखंडों, 44 संकुल स्तरीय संघों (सीएलएफ) तथा 1790 ग्राम संगठनों (वीओ) को मिलाकर कुल दो लाख जीविका दीदियों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अंतरण कार्यक्रम को लाइव सुना और योजना से मिलने वाले लाभों की विस्तृत जानकारी प्राप्त की.जिले की 9664 दीदियों को मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना का लाभ प्राप्त हुआ, जिसके तहत करोड़ों रुपये की राशि डीबीटी माध्यम से सीधे उनके खातों में ट्रांसफर किया गया. जिलास्तरीय कार्यक्रम में डीएम पवन कुमार सिन्हा, अपर समाहर्ता राजेश्वरी पांडेय, डीपीआरओ धर्मेंद्र कुमार, डीइओ योगेश कुमार, डीआरडीए के डायरेक्टर राकेश कुमार चौबे, जिला परियोजना प्रबंधक जीविका विकास रंजन सहित अन्य वरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे और कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संचालित किया.
जिले में तीन लाख महिलाओं को मिलेगा स्वरोजगार
जीविका से जुडी तीन लाख दीदियों को स्वरोजगार के लिए अबतक 10-10 हजार की राशि मिल गयी है. ईमानदारी पूर्वक दीदियां घर पर बैठकर अपने रोजगार की शुरुआत करें. कटाई, बुनाई, सिलाई, छोटी-सी दुकान कर अपना रोजगार का स्टार्टअप करें. उसका आकलन जीविका के स्तर पर किया जायेगा. बेहतर करने वाली महिलाओं को दो लाख रुपये तक का सहयोग देने का सरकार ने निर्णय लिया है.
डीएम ने जीविका के अधिकारियों को प्रोत्साहित करने का दिया सुझाव
कार्यक्रम के दौरान डीएम ने जीविका की दीदियों को स्वरोजगार के लिए प्रोत्साहित करने की सलाह दी. स्वरोजगार करने में कोई दिक्कत आये, तो उसे गंभीरता से लेकर उसका समाधान कराने का निर्देश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

