पहली बार बिजली कंपनी ने राजस्व वसूली में पायी सफलता
Advertisement
लक्ष्य से एक करोड़ अधिक वसूला गया बिजली बिल
पहली बार बिजली कंपनी ने राजस्व वसूली में पायी सफलता गोपालगंज : बिजली कंपनी के बिजली बिल वसूली अभियान ने इस बार रंग लाया है. कंपनी ने पहली बार लक्ष्य से ज्यादा राजस्व की वसूली की है. मार्च में कंपनी 12 करोड़ रुपये की वसूली करने में सफल रही है. गौरतलब है कि बिजली कंपनी […]
गोपालगंज : बिजली कंपनी के बिजली बिल वसूली अभियान ने इस बार रंग लाया है. कंपनी ने पहली बार लक्ष्य से ज्यादा राजस्व की वसूली की है. मार्च में कंपनी 12 करोड़ रुपये की वसूली करने में सफल रही है. गौरतलब है कि बिजली कंपनी एक साल में 32 करोड़ से अधिक के घाटे में चल रहा था. प्रतिमाह आठ करोड़ की बिजली खपत के एवज में पांच से साढ़े पांच करोड़ की आय होती थी.
मार्च में राजस्व वसूली के लिए कंपनी ने कड़ा कदम उठाया. इसके लिए लगातार उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे गये तथा सरकारी कार्यालयों पर भी दबाव बनाया गया. नतीजतन आम उपभोक्ताओं ने जहां आठ करोड़ जमा किये, वहीं सरकारी कार्यालयों से भी चार करोड़ राजस्व के रूप में आये. इसके बावजूद अब भी सरकारी कार्यालयों पर 16 करोड़ का बकाया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement