गोपालगंज : सारण स्नातक चुनाव को लेकर चल रहे प्रचार का शोर थम गया है. गुरुवार को सुबह आठ बजे से जिले के 14 प्रखंड मुख्यालयों में बने 18 मतदान केंद्रों पर वोट डाले जायेंगे. मतदान को पूरे जिले में स्वच्छ, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराये जाने को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. सारण स्नातक निर्वाचन 2017 को लेकर भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिला निर्वाची पदाधिकारी राहुल कुमार के द्वारा सभी तैयारियां की जा चुकी हैं.
मतदान केंद्रों पर विधि-व्यवस्था बनाये रखने एवं मतदान प्रक्रिया को शांतिपूर्ण कराये जाने के लिए दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की तैनाती की गयी है. सभी मतदान केंद्रों पर पैनी नजर रखे जाने को लेकर जोनल दंडाधिकारी, सुपर जोनल दंडाधिकारी की भी तैनाती की गयी है. पूरे जिले को सात जोन में बांटा गया है. प्रत्येक जोन में दो -दो प्रखंडों को शामिल किया गया है. मतदान के दौरान गोपालगंज एवं हथुआ के अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को अपने -अपने क्षेत्र में संपूर्ण विधि-व्यवस्था बनाये रखने की जिम्मेवारी सौंपी गयी है. वहीं, बुधवार को सभी मतदान केंद्रों पर मतदान कर्मी पहुंच गये हैं.
संबंधित अनुमंडल के एसडीओ एवं एसडीपीओ यह सुनिश्चित करेंंगे कि सभी बूथों पर पोलिंग पार्टी पहुंच चुकी है. मतदान को लेकर प्रशासन के पदाधिकारियों की असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रहेगी. मतदान के दिन संपूर्ण क्षेत्र में सघन गश्ती की जायेगी. इस दौरान मतदान प्रक्रिया को बाधित करनेवाले असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखी जायेगी. मतदान प्रक्रिया को बाधित करने का प्रयास करनेवाले को अविलंब गिरफ्तार किया जायेगा तथा उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
मतदान के दौरान सभी मतदान केंद्रों पर तैनात दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी के द्वारा जिला नियंत्रण कक्ष को खैरियत प्रतिवेदन एवं मतदान प्रतिशत की रिपोर्ट भेजनी होगी. इस रिपोर्ट से आयुक्त कार्यालय को भी अवगत कराया जायेगा.मतदान केंद्र के दो सौ मीटर की परिधि में किसी भी राजनीतिक दल का कैंप नहीं लगाया जायेगा और न ही राजनीतिक दल के उम्मीदवारों के द्वारा मतदाताओं को गाड़ी से मतदान केंद्र तक लाया जायेगा.