कालामटिहनिया : दियारा संघर्ष समित के संयोजक अनिल मांझी, असगर अली तथा राजबल्लम की हालत बिगड़ गयी. पैर में इन्फेक्शन के कारण दिनों दिन स्थिति बिगड़ रही है. पैरों में सड़न और फटने की शिकायत आयी है. आनन-फानन में कुचायकोट से पहुंचे डॉ बीके सिंह की टीम ने स्वास्थ्य जांच की. डॉक्टरों ने स्थिति को बेहतर नहीं माना है.
BREAKING NEWS
इन्फेक्शन से तीन की बिगड़ी हालत
कालामटिहनिया : दियारा संघर्ष समित के संयोजक अनिल मांझी, असगर अली तथा राजबल्लम की हालत बिगड़ गयी. पैर में इन्फेक्शन के कारण दिनों दिन स्थिति बिगड़ रही है. पैरों में सड़न और फटने की शिकायत आयी है. आनन-फानन में कुचायकोट से पहुंचे डॉ बीके सिंह की टीम ने स्वास्थ्य जांच की. डॉक्टरों ने स्थिति को […]
सांसद ने दी चक्का जाम की चेतावनी : जल सत्याग्रहियों की स्थिति बिगड़ने की सूचना पर दूसरे दिन भी सांसद जनक राम पहुंचे. उन्होंने मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जिला पदाधिकारी से बात हुई है. बुधवार तक यहां बांध निर्माण कार्य शुरू करने का उन्होंने भरोसा दिया है. अगर बुधवार तक निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ तो डीएम का घेराव किया जायेगा एवं चक्का जाम कर उग्र आंदोलन किया जायेगा. इस मामले को लोक सभा में उठा कर सरकार की लापरवाही को उजागर किया जायेगा. सांसद के साथ अनूप लाल श्रीवास्तव, प्रकाश लाल, धन्नु राम, विद्या पांडेय, चंदन तिवारी, अमित कुमार मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement