Advertisement
बम-बम भोले के नारे से गूंजे शिवालय
बरौली : महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर शहर से लेकर गांव तक हर हर महादेव और बम-बम भोले के नारों से गूंजायमान रहा. वहीं प्रखंड के कहला सतनरिया स्थित मुक्तिधाम मंदिर से भगवान शंकर की बरात धूमधाम से निकाली गयी. सजे धजे रथ पर सवार साधु संत तथा माथे पर भगवा पट्टी बांधे युवक युवतियों […]
बरौली : महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर शहर से लेकर गांव तक हर हर महादेव और बम-बम भोले के नारों से गूंजायमान रहा. वहीं प्रखंड के कहला सतनरिया स्थित मुक्तिधाम मंदिर से भगवान शंकर की बरात धूमधाम से निकाली गयी. सजे धजे रथ पर सवार साधु संत तथा माथे पर भगवा पट्टी बांधे युवक युवतियों समेत सभी श्रद्धालुओं की शोभा देखते ही बनती थी.
बरात में हाथी घोड़े तथा बैंड बाजे के साथ नाचते भूत-प्रेत और बैताल की झांकी देख दर्शक मुग्ध होते रहे. रंग बिरंगे कपड़ों में सजी धजी आधी आबादी ने भी बरात में अपनी शिरकत की तथा जम कर बरात का लुत्फ उठाया. बरात जहां-जहां से गुजरी, पूरा इलाका हर-हर महादेव के नारों से गूंजने लगा. बरात में शामिल बरातियों के लिए जगह-जगह पानी तथा शरबत की व्यवस्था श्रद्धालु नर नारियों के द्वारा की गयी थी.
महंत त्रिवेणी गिरि के निर्देशन में निकली भगवान शिव की बरात कहला सतनरिया से चल कर बरौली थाना चौक होते हुए बरात पहुंची तथा रतनसराय स्टेशन होकर वापस फिर सतनरिया मुक्तिधाम पर समाप्त हो गयी. बरात में साधु संतों समेत हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल थे.
गोपालगंज : महाशिवरात्रि को लेकर शुक्रवार को शिव मंदिरों में हर-हर महादेव के उद्घोष से गुंजायमान होता रहा. शहर में अहले सुबह से श्रद्धालु मंदिरों में पहुंच कर कतारबद्ध होकर जलाभिषेक किया.
भगवान शंकर को भांग धतूरा, बेल पत्र आदि पूजा सामग्री चढ़ा कर मन्नतें मांगी. शहर के सिनेमा रोड स्थित ऐतिहासिक शिवमंदिर में श्रद्धालुओं की सबसे अधिक भीड़ देखी गयी. सुबह तीन बजे से ही मंदिर में भीड़ इस कदर उमड़ी थी की किसी प्रकार श्रद्धालु शिवलिंग के पास पहुंच कर पूजा अर्चना कर पा रहे थे. यह सिलसिला ऐसे तो पूरे दिन चलता रहा. वहीं दूसरी तरफ जादोपुर रोड स्थित शिवालय में जलाभिषेक को दोपहर तक श्रद्धालु कतार में लगे हुए थे. यहां पूजा अर्चना के साथ श्रद्धालुओं के लिये विशेष व्यवस्था की गयी थी.
इसी प्रकार पुलिस लाइन में स्थित शिवालय में काफी संख्या में महिला श्रद्धालुओं ने पहुंच कर जलाभिषेक किया. वहीं थावे रोड स्थित शिवालय में भी जलाभिषेक के लिये देखी गयी. सदर प्रखंड नवादा गांव स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर में भी दूर-दराज से लोग पूजा अर्चना करने के लिये पहुंचे थे. वहीं हरपुर शिवालय में भी काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement