स्वदेशी प्रशिक्षण केंद्र का केंद्रीय राज्य मंत्री ने किया उद्घाटन
Advertisement
सरकारी संरक्षण में पनप रहा अपराध : गिरिराज
स्वदेशी प्रशिक्षण केंद्र का केंद्रीय राज्य मंत्री ने किया उद्घाटन सूबे की शिक्षा नीति को परिवर्तन की दरकार हथुआ : सूबे की हालत बदतर होती जा रही है. शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है. बिहार आर्थिक संकट के दौर से गुजर रहा है, जबकि मुख्यमंत्री मानव शृंखला बनाने में लगे हुए हैं. ये […]
सूबे की शिक्षा नीति को परिवर्तन की दरकार
हथुआ : सूबे की हालत बदतर होती जा रही है. शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है. बिहार आर्थिक संकट के दौर से गुजर रहा है, जबकि मुख्यमंत्री मानव शृंखला बनाने में लगे हुए हैं. ये बातें केंद्रीय लघु व सूक्ष्म उद्योग राज्य मंत्री गिरिराज सिंह ने बड़कागांव में कहीं. वे स्वदेशी प्रशिक्षण केंद्र के उद्घाटन के दौरान सभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि बिहार की सड़कों पर मानव शृंखला बनाने को लेकर जबरन लोगों को सड़क पर उतारा गया. आम जनता को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. उन्होंने कहा कि संत लालू के साथ मिल कर नीतीश कुमार बिहार को अपराध मुक्त बनाने का सपना देख रहे हैं,
लेकिन बिहार में सरकारी संरक्षण में अपराध पनप रहा है. जब पुलिस के जवानों की हत्या हो रही है, डीआइजी से रंगदारी मांगी जा रही है, तो आम जनता की कौन पूछे. उन्होंने कहा कि कौशल विकास से ही देश की तरक्की होगी. आज देश में पहली बार कौशल विकास के लिए नीतियां बनीं. युवकों को कौशल विकास में ट्रेंड कर देश की तरक्की में भागीदार बनाया जा रहा है. विकास में कौशल विश्वविद्यालय की स्थापना की मंजूरी मिल गयी है. इसके पूर्व मंत्री का भव्य स्वागत भाजपा व्यवसाय मंच के प्रदेश प्रभारी कृष्णा शाही के नेतृत्व में किया गया. मौके पर विधायक मिथिलेश तिवारी, एमएलसी आदित्य नारायण पांडेय, जिलाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह, सोनू राय, मकसूदन सिंह कुशवाहा, बच्चा प्रसाद मोदनवाल आदि थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता व संचालन अनूप श्रीवास्तव ने किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement