मांझा : देश में अगर आबादी का संतुलन बिगड़ा, तो लोकतंत्र खतरे में आ जायेगा. अगर भारत को बचाना है, तो आबादी पर नियंत्रण रखना होगा. उक्त बातें भारत सरकार के लघु, सूक्ष्म, मध्यम उद्यम मंत्रालय के केंद्रीय राज्य मंत्री गिरिराज सिंह ने मांझा में कहीं. वे मांझा इस्टेट में शुक्रवार की शाम भोज में शामिल होने पहुंचे थे.
उन्होंने नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि मानव शृंखला के नाम पर लोगों को गुमराह किया जा रहा है. यदि शृंखला ही बनानी है, तो रोजगार का बने. राजनीतिक संरक्षण में शराब पूरे बिहार में बिक रही है. विकास कार्य रुका पड़ा है. युवाओं में जरूरत है स्किल डेवलपमेंट की. इसके पूर्व मांझा इस्टेट के राजन शाही ने शाल ओढ़ा कर गिरिराज सिंह को सम्मानित किये.