13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुखिया समर्थकों ने शिक्षकों को पीटा

हथुआ में मानव शृंखला से लौट रहे थे दोनों शिक्षक पुलिस ने गंभीर रूप से जख्मी शिक्षकों को पहुंचाया अस्पताल हथुआ : मानव शृंखला कार्यक्रम से लौट रहे बच्चों ने चैनपुर के मुखिया के वाहन पर रोड़ा फेंक दिया. मुखिया के समर्थक गाड़ी रोक कर बच्चों को खींच कर बैठाने लगे. शिक्षकों ने जब छोड़ने […]

हथुआ में मानव शृंखला से लौट रहे थे दोनों शिक्षक

पुलिस ने गंभीर रूप से जख्मी शिक्षकों को पहुंचाया अस्पताल
हथुआ : मानव शृंखला कार्यक्रम से लौट रहे बच्चों ने चैनपुर के मुखिया के वाहन पर रोड़ा फेंक दिया. मुखिया के समर्थक गाड़ी रोक कर बच्चों को खींच कर बैठाने लगे. शिक्षकों ने जब छोड़ने का आग्रह किया, जो उन्हें बेरहमी से पीटा गया. घटना हथुआ आइटीआइ मोड़ की है. दोनों शिक्षकों का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल में किया गया, जहां से डाॅक्टरों ने दोनों को सदर अस्पताल रेफर कर दिया. शिक्षक मिर्जापुर मध्य विद्यालय के संतोष सिंह व बरी धनेश मध्य विद्यालय के अनिल प्रसाद बताये जाते हैं. सूचना पर स्थानीय विधायक सह सचेतक रामसेवक सिंह, कुचायकोट के विधायक अमरेंद्र पांडेय उर्फ पप्पू पांडेय ने शिक्षकों से घटना की जानकारी ली. दोनों विधायकों ने दोषी लोगों पर कड़ी कार्रवाई की मांग अधिकारियों से की.
चैनपुर पंचायत की मुखिया शांता शाही वापस घर जा रही थीं. उसी दौरान बरी धनेश विद्यालय के छात्र ट्रैक्टर पर सवार हो कर जा रहे थे. इसी दौरान एक बच्चे ने मुखिया की गाड़ी पर कंकड़ फेंक दिया, जिससे गाड़ी में सवार अंगरक्षक ट्रैक्टर पर सवार लालबाबू मांझी के पुत्र को खींच कर ट्रैक्टर से उतार रहे थे. शिक्षकों के बीच-बचाव में अंगरक्षकों ने उनकी पिटाई करदी, साथ ही एक शिक्षक को गाड़ी से रौंद दिया. हथुआ के एसडीओ प्रमोद कुमार, एसडीपीओ इम्तेयाज अहमद, इंस्पेक्टर विमल कुमार, सब इंस्पेक्टर बीके सिंह, बीडीओ राजेश कुमार, सीओ धर्मनाथ बैठा सहित पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचे. लोगों के आक्रोश के कारण पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा. इसके बाद अधिकारियों ने अस्पताल पहुंच कर शिक्षकों से घटना की जानकारी ली. शिक्षकों के बेहतर इलाज के लिए डीएस डाॅ उषा किरण वर्मा, डाॅ विमल कुमार,अस्पताल प्रबंधक फरहा रहमान पहुंच गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें