Advertisement
बैकुंठपुर के युवक की केरल में मौत, छाया मातम
बैकुंठपुर. रोजी-रोजगार के लिए दो वर्षों से केरल में रह रहा बैकुंठपुर के एक युवक की मौत ट्रेन से गिर कर हो गयी है. खबर पाकर जहां परिजनों बीच रोने का दृश्य वहीं ग्रामीणों बीच मातमी सन्नाटा देखा जा रहा है. युवक स्थानीय थाने के बैकुंठपुर गांव के अली हुसैन मियां के चार पुत्रों में […]
बैकुंठपुर. रोजी-रोजगार के लिए दो वर्षों से केरल में रह रहा बैकुंठपुर के एक युवक की मौत ट्रेन से गिर कर हो गयी है. खबर पाकर जहां परिजनों बीच रोने का दृश्य वहीं ग्रामीणों बीच मातमी सन्नाटा देखा जा रहा है. युवक स्थानीय थाने के बैकुंठपुर गांव के अली हुसैन मियां के चार पुत्रों में से तीसरा पुत्र 21 वर्षीय मो ग्यासुद्दीन था. परिजनों ने बताया कि केरल में रह कर वह दो वर्षों से राजमिस्त्री का काम करता था. अब तक अविवाहित ग्यासुद्दीन अपने घर का एकमात्र कमासुत था. अचानक मौत की खबर पर गांव में मातम छा गया. गुरुवार को जब युवक का शव मुसलिम ट्रस्ट के माध्यम से बैकुंठपुर गांव लाया गया, तब परिजन दहाड़ मार कर रो पड़े. परिजनों ने बताया कि केरल में काम पूरी कर दूसरी साइट पर काम की तलाश में ट्रेन से कहीं जा रहा था. केरल के अमलापुरम में ट्रेन से गिर कर मौत हो जाने की बात बतायी जा रही है.मरने के कुछ सेकंड पूर्व तक अपने भाई नुरैन से बात करते हुए दुर्घटना का शिकार हो गया है.
भाई नूर आलम, नूरैन व गुड्डू का रो-रोकर बुरा हाल है. गांव में शव मुसलिम रीति- रिवाजों के अनुसार परिजनों ने दफनाया. घटना की खबर पर गांव के पूर्व मुखिया व जिला पर्षद सदस्य सुरेंद्र राय, पूर्व विधायक स्वर्गीय देवदत्त प्रसाद के पुत्र समाजसेवी आनंद शंकर प्रसाद, प्रमुख पति राजद नेता प्रदीप राय व मुखिया धर्मेंद्र दास आदि ने परिजनों को ढाढ़स बंधाया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement